EPFO सदस्यों के लिए नया फरमान, फौरन कर लें यह जरूरी काम

Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 Nov, 2024 11:12 AM

new order for epfo  members do this important work immediately

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सभी सदस्यों के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) का एक्टिवेशन अनिवार्य कर दिया है। 30 नवंबर 2024 तक नए कर्मचारियों को आधार-बेस्ड ओटीपी के जरिए अपना UAN एक्टिवेट करना होगा। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से सभी...

बिजनेस डेस्कः कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सभी सदस्यों के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) का एक्टिवेशन अनिवार्य कर दिया है। 30 नवंबर 2024 तक नए कर्मचारियों को आधार-बेस्ड ओटीपी के जरिए अपना UAN एक्टिवेट करना होगा। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से सभी कर्मचारियों को यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने EPFO को आदेश दिया है कि वह कर्मचारी लिंक्ड स्कीम (ELI) का लाभ उठाने के लिए कर्मचारियों का UAN सुनिश्चित रूप से सक्रिय करे।

UAN क्या है और इसकी शुरुआत कब हुई?

  • UAN की शुरुआत 1 अक्टूबर 2014 को हुई थी।
  • यह हर सदस्य के लिए एक स्थायी अकाउंट नंबर है।
  • UAN का उपयोग नौकरी के दौरान EPFO की सभी सेवाओं और लाभों के लिए किया जाता है।
  • यूएएन 12 अंकों का खास नंबर है जो ईपीएफओ के हरेक सदस्य को दिया जाता है। यह नंबर एक ही सदस्य कर्मचारी को आवंटित कई मेंबर आईडी को एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के तहत जोड़ता है। यूएएन को कर्मचारी के केवाईसी विवरण के साथ जोड़ा जाना जरूरी है।

सितंबर 2024 में जुड़े 18.81 लाख नए सदस्य

EPFO ने बताया कि सितंबर 2024 तक उसके साथ 18.81 लाख नए सदस्य जुड़े हैं, जो इसके विस्तार और प्रासंगिकता को दर्शाता है।

जरूरी हो गया है UAN ऐक्‍ट‍िवेशन

संगठन की वेबसाइट के मुताबिक, कर्मचारियों को ईपीएफओ की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए UAN एक्टिवेशन जरूरी है। लिहाजा, उसने सभी नियोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे आधार-बेस्‍ड ओटीपी के जरिए अपने कर्मचारियों का UAN एक्टिवेशन करवाएं।

पहले चरण में नियोक्ताओं को अपने सभी नए कर्मचारियों के लिए आधार-बेस्‍ड ओटीपी के माध्यम से यूएएन एक्टिवेशन की प्रक्रिया को पूरा करना जरूरी है। ये वो कर्मचारी हैं जो वर्तमान वित्तीय वर्ष में 30 नवंबर, 2024 तक शामिल हो रहे हैं।

दूसरे चरण में आगे जाकर यूएएन एक्टिवेशन में फेस-रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के जरिये बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की अत्याधुनिक सुविधा शामिल होगी। लिहाजा, कर्मचारियों को किसी भी ईपीएफओ सेवा का ऑनलाइन लाभ उठाने के लिए UAN को सक्रिय करना जरूरी है। 

UAN के जरिए EPFO के मेंबर पोर्टल पर कई सुविधाएं उपलब्ध हैं। इनमें शामिल हैं:

- यूनिवर्सल अकाउंट नंबर खुद बनाना
- ई-नॉमिनेशन
- नाम, जन्म तिथि, लिंग में बदलाव
- सदस्य अपने KYC विवरण दर्ज कर सकते हैं
- पिछली नौकरी से पीएफ जमा का आसान ट्रांसफर
- महामारी के प्रकोप के लिए अग्रिम दावा
- आधार-आधारित ऑनलाइन क्‍लेम
- सेवा से बाहर निकलने की तारीख की एंट्री

मेंबर के लिए ऑनलाइन सेवा से क्‍या फायदे?

- पासबुक डाउनलोड
- UAN कार्ड डाउनलोड
- ऑनलाइन ट्रांसफर क्‍लेम के लिए पात्रता की जांच
- 10 भाषाओं में 7738299899 पर एसएमएस भेजकर अपने पीएफ योगदान और शेष राशि की जांच
- 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करके पीएफ खाते के विवरण की जांच

EPFO सेवाओं का ऑनलाइन लाभ उठाने के लिए UAN कैसे एक्टिवेट करें?

- UAN को सक्रिय करते समय निम्नलिखित जानकारी EPFO अभिलेखों के अनुसार दर्ज की जानी चाहिए
- मेंबर का UAN
- मेंबर का आधार नंबर
- मेंबर का नाम
- जन्म तिथि

सदस्यों के पास UIDAI रिकॉर्ड के अनुसार आधार नंबर से जुड़ा एक वैध मोबाइल होना चाहिए। सदस्य का आधार नंबर, नाम, जन्म तिथि वही होना चाहिए जो सदस्य के आधार कार्ड पर है।

अपना UAN एक्टिवेट करने के लिए नीचे दिए गए स्‍टेप फॉलो करें

स्‍टेप 1: EPF मेंबर पोर्टल पर जाएं और 'Activate UAN' पर क्लिक करें।
स्‍टेप 2: इनमें से कोई एक चुनें - UAN, सदस्य आईडी, आधार या पैन।
स्‍टेप 3: नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसे अतिरिक्त विवरण भरें और 'Get Authorization PIN' पर क्लिक करें।
स्‍टेप 4: सदस्य की ओर से EPFO में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ऑथराइजेशन पिन भेजा जाएगा।
स्‍टेप 5: यह पिन दर्ज करें और 'Validate OTP and Activate UAN' पर क्लिक करें।
स्‍टेप 6: UAN सक्रिय हो जाएगा और पासवर्ड सदस्य के मोबाइल पर भेज दिया जाएगा। अब सदस्य अपने UAN और पासवर्ड का उपयोग करके इंटीग्रेटेड मेंबर पर लॉग इन कर सकते हैं।

अपना UAN कैसे जान सकते हैं?

स्‍टेप 1: EPFO के इंटीग्रेटेड मेंबर पोर्टल पर जाएं।
स्‍टेप 2: EPFO रिकॉर्ड में पंजीकृत अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
स्‍टेप 3: 'Get Authorization Pin' विकल्प पर क्लिक करें।
स्‍टेप 4: आपके EPFO में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक पिन भेजा जाएगा। पिन दर्ज करें।
स्‍टेप 5: EPFO में पंजीकृत नाम, जन्म तिथि जैसे आवश्यक विवरण दर्ज करें और आधार, पैन, सदस्य आईडी में से किसी एक का चयन करें और विवरण प्रस्तुत करें। फिर 'Show my UAN' पर क्लिक करें।


 

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!