अमेरिका से आई खबर और संभले भारत समेत दुनियाभर के बाजार, जानिए पूरा मामला

Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Aug, 2024 04:53 PM

news came from america and markets around the world including india

दुनियाभर के शेयर बाजारों (Stock Market) में अचानक रिकवरी आई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस रिकवरी के पीछे अमेरिका से आई खबर है। एनएसई का प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 24000 के ऊपर आ गया है। हालांकि, एक्सपर्ट्स ने छोटे निवेशकों को सतर्क रहने की...

बिजनेस डेस्कः दुनियाभर के शेयर बाजारों (Stock Market) में अचानक रिकवरी आई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस रिकवरी के पीछे अमेरिका से आई खबर है। एनएसई का प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 24000 के ऊपर आ गया है। हालांकि, एक्सपर्ट्स ने छोटे निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

शेयर बाजार में रिकवरी की वजह

फेड इमरजेंसी मीटिंग की उम्मीद से ट्रेजरी मार्केट उछला है। इसी का असर दुनियाभर के बाजारों पर दिख रहा है। अमेरिका का सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व जल्द रेट कट कर सकता है। ऐसे उम्मीदों के बाद अमेरिकी ट्रेजरी में उछाल आया है। US बॉन्ड ट्रेडर्स को जल्द रेट कट की उम्मीद है लेकिन ऐसा फिलहाल की किसी ओर का बयान नहीं है। इसीलिए सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के मुताबिक-बॉन्ड टेडर्स को पूरी उम्मीद है कि ब्याज दरें जल्द घट सकती है। फेडरल रिजर्व इमरजेंसी बैठक कर फैसला ले सकता है। इस खबर के बाद अमेरिकी बाजार में डाओ जोंस फ्यूर्स 640 अंक तक गिर चुके थे जो कि अब रिकवर हो गए है। अब इसमें 500 अंक की गिरावट है। 

यूरोपीय बाजारों में भी रिकवरी आई है। शुरुआत गिरावट में UK का FTSE 4 फीसदी तक गिर गया था। वहीं, अब ये रिकवर कर 2 फीसदी पर आ गया है। इसके अलावा फ्रांस का मार्केट CAC भी रिकवर कर 2 फीसदी पर आ गया है। जर्मनी का मार्केट DAX फिलहाल 2.10 फीसदी नीचे है। माइनिंग शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई है।

IT शेयरों की पिटाई

  • दिग्गजों के साथ मिडकैप IT शेयर भी टूटे
  • डिस्क्रीशनरी खर्चों में कमी का असर नतीजों, मार्जिन पर पड़ा
  • US में मंदी की मार मिडकैप IT शेयरों पर पड़ेगी
  • मिडकैप IT कंपनियों के ऑर्डर बुक घट सकते हैं
     

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!