Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Nov, 2024 11:25 AM
जनरल इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनी निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस (Niva Bupa Health Insurance) के आईपीओ से निवेशकों को पहले दिन ही 6% से ज्यादा का रिटर्न मिला। कंपनी के 10 रुपए फेस वैल्यू का शेयर 74 रुपए के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था। गुरुवार को...
बिजनेस डेस्कः जनरल इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनी निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस (Niva Bupa Health Insurance) के आईपीओ से निवेशकों को पहले दिन ही 6% से ज्यादा का रिटर्न मिला। कंपनी के 10 रुपए फेस वैल्यू का शेयर 74 रुपए के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था। गुरुवार को बीएसई में यह 78.50 रुपए पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से 4.50 रुपए या 6% अधिक था।
शेयर बाजार में क्या रही चाल
गुरुवार सुबह 10 बजे बीएसई पर यह शेयर 78.50 रुपए पर खुला। कुछ समय बाद यह बढ़कर 80.94 रुपए तक पहुंच गया, जबकि निचले स्तर पर यह 76 रुपए तक गिरा। सुबह 10:10 बजे यह 75.45 रुपए पर ट्रेड हो रहा था।
कंपनी की स्थापना और संरचना
निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस की स्थापना 2008 में हुई थी। यह बूपा ग्रुप और फेटल टोन एलएलपी (Fettle Tone LLP) का ज्वाइंट वेंचर है। पहले इसका नाम मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस था, जिसे बाद में निवा बूपा कर दिया गया। वर्तमान में बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की इसमें 62.19% और फेटल टोन एलएलपी की 26.8% हिस्सेदारी है।
कब खुला था आईपीओ
निवा बूपा का आईपीओ 7 नवंबर से 11 नवंबर तक आम निवेशकों के लिए खुला था। एंकर निवेशकों से कंपनी को 990 करोड़ रुपए मिले। कंपनी ने प्राइस बैंड 70-74 रुपए रखा था और अंतिम कीमत 74 रुपए पर तय की गई।
आईपीओ का आकार कम हुआ
कंपनी ने पहले आईपीओ से 3,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई थी, जिसे बाद में घटाकर 2,200 करोड़ रुपए कर दिया गया। इस आईपीओ में 800 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए गए और प्रोमोटर्स ने 1,400 करोड़ रुपए के ऑफर फॉर सेल (OFS) की पेशकश की।
सब्सक्रिप्शन और रिजर्वेशन
यह इश्यू 1.80 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था। QIB का हिस्सा 2.06 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स का हिस्सा 2.73 गुना और नॉन-इंस्टीच्यूशनल इंवेस्टर्स का हिस्सा 68% सब्सक्राइब हुआ था।
कंपनी के आईपीओ में QIB के लिए 75%, रिटेल निवेशकों के लिए 10% और NII के लिए 15% रिजर्व रखा गया। अलॉटमेंट 12 नवंबर को होने की संभावना है और सफल आवेदकों को 13 नवंबर तक डीमैट में शेयर मिल सकते हैं। बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग 14 नवंबर 2024 को होगी।