Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 Nov, 2024 03:41 PM
![note the date banks schools will remain closed on this day](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_11image_15_37_186672428holiday-ll.jpg)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का प्रचार अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। राज्य की 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा, जिसके मद्देनजर 18 नवंबर की शाम को प्रचार पर रोक लग जाएगी। वोटिंग के दिन बैंक और स्कूलों में अवकाश रहेगा और शेयर बाजार में भी कारोबार...
बिजनेस डेस्कः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का प्रचार अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। राज्य की 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा, जिसके मद्देनजर 18 नवंबर की शाम को प्रचार पर रोक लग जाएगी। वोटिंग के दिन बैंक और स्कूलों में अवकाश रहेगा और शेयर बाजार में भी कारोबार बंद रहेगा। चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे, जबकि 26 नवंबर को मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।
NSE ने जारी किया अधिसूचना
एनएसई ने 8 नवंबर की अपनी अधिसूचना में कहा था कि एक्सचेंज महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के कारण बुधवार, 20 नवंबर, 2024 को कारोबारी अवकाश के रूप में अधिसूचित करता है। बता दें कि BSE और NSE पर इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव और SLB सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी। इतना ही नहीं करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में भी ट्रेडिंग बंद रखी जाएगी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एक्सचेंज (NCDEX) सुबह 9 से शाम 5 बजे के बीच इस तारीख को कारोबार नहीं करेंगे।
बाजार में नहीं होगी ट्रेडिंग
इस महीने बाजार में कुल 3 छुट्टियां देखी गई। 1 नवंबर को मुहूर्त ट्रेडिंग की वजह से बाजार बंद था। बस शाम को थोड़ी देर के लिए ओपेन किया गया था। उसके बाद 15 नवंबर के दिन गुरुनानक जयंती के अवसर पर बाजार में कारोबार बंद किया गया था। अब फिर से 20 नवंबर के दिन बाजार बंद रहेगा यानी कुल तीन दिन अतिरिक्त बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी।
बंद रहेंगे बैंक?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, महाराष्ट्र में 20 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में जो लोग अपनी नियमित बैंकिंग सेवाएं जैसे पैसे निकालना, जमा करना या चेक क्लियर करना चाहते हैं, वह 20 नवंबर या इसके बाद ही कर सकते हैं। हालांकि, बैंकों में छुट्टी होने के बावजूद, मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग की सुविधाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी। कस्टमर इन डिजिटल प्लेटफार्मों के जरिए किसी भी वक्त और कहीं से भी पैसे का लेन-देन कर सकते हैं।
किन राज्यों में छुट्टी का ऐलान?
20 नवंबर को उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर, पंजाब की 4 और केरल की एक सीट पर वोटिंग की जाएगी। इन सभी राज्यों में मतदान को देखते हुए सभी सरकारी दफ्तरों को बंद रखने का ऐलान किया गया है। राज्य सरकारों ने ये फैसला मतदान में लोगों का भागीदारी बढ़ाने के लिए किया है।