अब सस्ता Health Insurance खरीदने का सपना होगा खत्म, SBI ने किया बड़ा ऐलान

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Nov, 2024 04:17 PM

now the dream of buying cheap health insurance will end

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस (SBI General Insurance) ने 1 फरवरी 2025 से लागू होने वाले स्वास्थ्य बीमा उत्पादों के लिए प्रीमियम दरों में बदलाव की घोषणा की है। यह निर्णय बढ़ती चिकित्सा लागत और नए स्वास्थ्य सेवा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।...

बिजनेस डेस्कः एसबीआई जनरल इंश्योरेंस (SBI General Insurance) ने 1 फरवरी 2025 से लागू होने वाले स्वास्थ्य बीमा उत्पादों के लिए प्रीमियम दरों में बदलाव की घोषणा की है। यह निर्णय बढ़ती चिकित्सा लागत और नए स्वास्थ्य सेवा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। कंपनी का यह कदम ग्राहकों को बेहतर वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए उठाया गया है और यह संशोधन कंपनी के पांच प्रमुख उत्पादों पर लागू होगा। हालांकि कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि वह प्रीमियम में कितनी प्रतिशत की वृद्धि करने जा रही है।

यह भी पढ़ें: 25 के बाद 34 जीरो...जितना पैसा पूरी दुनिया में नहीं, रूस ने Google पर लगाया इतना जुर्माना

इस लिस्ट में आरोग्य संजीवनी पॉलिसी, माइक्रो इंश्योरेंस प्रोडक्ट, ग्रुप माइक्रो इंश्योरेंस प्रोडक्ट और आरोग्य टॉप-अप पॉलिसी शामिल हैं। हाल में आए रेगुलेटरी आदेशों के अनुरूप, कंपनी ने पहले से मौजूद बीमारियों के लिए वेटिंग पीरियड को 48 से घटाकर 36 महीने कर दिया है। ये बदलाव ग्राहकों को अधिक फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

कंपनी ने दी जानकारी

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के चीफ प्रोडक्ट एंड मार्केटिंग अधिकारी सुब्रमण्यम ब्रह्मजोसुला ने कहा कि बढ़ती स्वास्थ्य सेवा लागत और जीवनशैली से संबंधित बीमारियों के बीच सुलभ स्वास्थ्य कवरेज की आवश्यकता अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। यह प्रीमियम हमें उच्च गुणवत्ता वाले और किफायती समाधानों की पेशकश जारी रखने में मदद करता है, ताकि हमारे ग्राहकों की वित्तीय भलाई की रक्षा की जा सके।

यह भी पढ़ें: दिवाली पर सरकार को मिली अच्छी खबर, GST collection में जबरदस्त इजाफा

ये है इसकी खासियत

हाल ही में कंपनी ने ‘एसबीआईजी हेल्थ सुपर टॉप-अप’ पॉलिसी पेश की, जो पॉलिसीधारकों को उनके मूल स्वास्थ्य बीमा कवरेज से परे सुरक्षा प्रदान करती है। यह योजना 5 लाख रुपए से 4 करोड़ रुपए तक की बीमा राशि में उपलब्ध है और इसमें वैश्विक कवरेज और संचयी बोनस जैसी सुविधाएं शामिल हैं। यह पॉलिसी समूह और खुदरा स्वास्थ्य ग्राहकों के लिए आदर्श है, खासकर उन हाई-नेट-वर्थ वाले व्यक्तियों के लिए जो व्यापक कवरेज की तलाश में रहते हैं।

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में शानदार वित्तीय परिणाम पेश किए हैं। कंपनी ने टैक्स के बाद लाभ में 591% की वृद्धि दर्ज की है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 60 करोड़ रुपए से बढ़कर 414 करोड़ रुपए हो गया है। इसके साथ ही कंपनी के प्रीमियम मार्केट में 16% की वृद्धि भी हुई है।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!