अब खुद रिचार्ज हो जाएगा आपका FASTag, RBI ने शुरू की यह सुविधा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Aug, 2024 05:19 PM

now your fastag will be recharged automatically rbi started

RBI ने अपने ई-मैंडेट फ्रेमवर्क में एक नया अपडेट किया है। अब RBI ने फास्टैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) की ऑटो-रिप्लेनिशमेंट को भी इस फ्रेमवर्क के तहत शामिल करने का फैसला लिया है। इस अपडेट के बाद यूजर्स अपने FASTag बैलेंस को तय सीमा से नीचे...

बिजनेस डेस्कः RBI ने अपने ई-मैंडेट फ्रेमवर्क में एक नया अपडेट किया है। अब RBI ने फास्टैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) की ऑटो-रिप्लेनिशमेंट को भी इस फ्रेमवर्क के तहत शामिल करने का फैसला लिया है। इस अपडेट के बाद यूजर्स अपने FASTag बैलेंस को तय सीमा से नीचे जाने पर ऑटोमेटिक रूप से रिचार्ज कर पाएंगे यानी जब बैलेंस ग्राहक द्वारा निर्धारित सीमा से कम हो जाता है, तो ई-मैंडेट अपने आप फास्टैग और NCMC में राशि जोड़ देगा। यह ई-मैंडेट फ्रेमवर्क 2019 में शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य ग्राहकों के खातों से होने वाले डेबिट की जानकारी देकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

RBI ने एक सर्कुलर में कहा कि फास्टैग और NCMC में बैलेंस की ऑटो-रिप्लेनिशमेंट, जो ग्राहक द्वारा निर्धारित सीमा से कम होने पर ट्रिगर हो जाती है, अब मौजूदा ई-मैंडेट फ्रेमवर्क के तहत आएगी। ये ट्रांजैक्शन रेकरिंग होने के कारण, वास्तविक शुल्क से 24 घंटे पहले ग्राहकों को प्री-डेबिट नोटिफिकेशन भेजने की आवश्यकता से मुक्त होंगे। जून में आरबीआई ने फास्टैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड को ऑटो पेमेंट मोड में लाने का प्रस्ताव दिया है। मौजूदा ई-मैंडेट ढांचे के तहत ग्राहक के खाते से पैसे निकालने से कम से कम 24 घंटे पहले इसकी सूचना देने की आवश्यकता होती है।

क्या है ई-मैंडेट

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने जून में कहा था कि ई-मैंडेट यानी भुगतान के लिए इलेक्ट्रॉनिक रूप से मंजूरी के तहत अभी दैनिक, साप्ताहिक, मासिक आदि जैसे निश्चित अवधि वाली सुविधाओं के लिए निश्चित समय पर ग्राहक के खाते से भुगतान स्वयं हो जाता है। अब इसमें ऐसी सुविधाओं और प्लेटफॉर्म्स को जोड़ा जा रहा है जिनके लिए भुगतान का कोई समय तय नहीं है जबकि भुगतान जमा राशि कम होने पर किया जाता है। ई-मैंडेट ग्राहकों के लिए आरबीआई द्वारा शुरू की गई एक डिजिटल भुगतान सेवा है। इसकी शुरुआत 10 जनवरी, 2020 को की गई थी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!