mahakumb

शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी खबर, NSE ने लॉन्च किया निफ्टी केमिकल्स इंडेक्स

Edited By Pardeep,Updated: 11 Mar, 2025 10:48 PM

nse launched nifty chemicals index

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की सहायक कंपनी एनएसई इंडेक्स ने एक नया क्षेत्रीय सूचकांक, निफ्टी केमिकल्स इंडेक्स पेश किया है, जिसे रसायन क्षेत्र की कंपनियों के प्रदर्शन को ट्रैक करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने एक नया सेक्टोरल इंडेक्स, निफ्टी केमिकल्स इंडेक्स लॉन्च किया है। एनएसई के आधिकारिक बयान के अनुसार, यह इंडेक्स निफ्टी 500 इंडेक्स के तहत आने वाले केमिकल सेक्टर के स्टॉक्स के प्रदर्शन को ट्रैक करेगा।

निफ्टी केमिकल्स इंडेक्स: 
निफ्टी केमिकल्स इंडेक्स में केमिकल क्षेत्र के 20 प्रमुख स्टॉक्स शामिल होंगे। इन स्टॉक्स का चयन उनके छह महीने के औसत फ्री-फ्लोट बाजार पूंजीकरण (market capitalization) के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा, एनएसई के डेरिवेटिव सेगमेंट में कारोबार कर रहे केमिकल शेयरों को इस इंडेक्स में प्राथमिकता दी जाएगी।

स्टॉक वेटेज का निर्धारण: इस इंडेक्स में प्रत्येक स्टॉक का वेटेज उसके फ्री-फ्लोट मार्केट कैप द्वारा निर्धारित किया जाएगा। हालांकि, संतुलन सुनिश्चित करने के लिए, प्रत्येक स्टॉक का वेटेज 33% पर सीमित रखा जाएगा, और शीर्ष तीन स्टॉक्स का संयुक्त वेटेज 62% तक सीमित होगा।

यह नया इंडेक्स एसेट मैनेजर्स के लिए एक बेंचमार्क के रूप में कार्य करेगा और संभवतः इसे पैसिव इन्वेस्टमेंट फंड्स जैसे एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs), इंडेक्स फंड्स, और स्ट्रक्चर्ड उत्पादों द्वारा ट्रैक किया जाएगा।

इस इंडेक्स के लिए बेस डेट 1 अप्रैल, 2005 निर्धारित की गई है, जिसका बेस वैल्यू 1,000 है। फाइनेंशियल इंडेक्स में बेस डेट का महत्व होता है क्योंकि यह समय के साथ इंडेक्स वैल्यू में बदलाव को ट्रैक करने के लिए एक महत्वपूर्ण बिंदु के रूप में कार्य करता है।

F&O कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी को लेकर एनएसई का बड़ा फैसला:
इससे पहले, एनएसई ने फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी को लेकर महत्वपूर्ण फैसला लिया है। अब से निफ्टी, बैंक निफ्टी और अन्य सभी एनएसई इंडेक्सों के F&O कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी हर महीने के आखिरी सोमवार को होगी। यह बदलाव 3 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा।

इस फैसले से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि निफ्टी की साप्ताहिक एक्सपायरी अब से गुरुवार से सोमवार को शिफ्ट हो जाएगी। साथ ही, एनएसई ने निफ्टी के तिमाही और अर्धवार्षिक कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी को भी गुरुवार से सोमवार पर शिफ्ट कर दिया है।

वर्तमान में, एनएसई के सभी सूचकांकों के F&O कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी गुरुवार को होती है, लेकिन इस बदलाव से व्यापारियों और निवेशकों के लिए नई रणनीतियां बनाने में मदद मिलेगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!