Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Aug, 2024 01:13 PM
शुक्रवार को एशियाई बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ीं लेकिन धीमी आर्थिक वृद्धि और मांग में कमी के कारण चौथे सप्ताह भी गिरावट जारी रही। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज (02 अगस्त 2024) सुबह ब्रेंट क्रूड ऑयल 79.81 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते देखा गया...
बिजनेस डेस्कः शुक्रवार को एशियाई बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ीं लेकिन धीमी आर्थिक वृद्धि और मांग में कमी के कारण चौथे सप्ताह भी गिरावट जारी रही। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज (02 अगस्त 2024) सुबह ब्रेंट क्रूड ऑयल 79.81 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते देखा गया है। वहीं WTI क्रूड 76.65 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात करें तो करीब 3 सालों में ईंधन के दाम में सरकारी तेल कंपनियों ने अपनी ओर से कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन देश के अलग-अलग राज्यों में वैट सहित अन्य लोकल बॉडी टैक्स व्यवस्था होती है। ऐसे में कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट में मामूली उतार-चढ़ाव देखा जाता है।
इन शहरों में बदल गईं कीमतें
भुवनेश्वर में पेट्रोल 28 पैसे बढ़कर 101.34 रुपए और डीजल 27 पैसे बढ़कर 92.91 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं लखनऊ में पेट्रोल 1 पैसे बढ़कर 94.66 रुपए और डीजल 2 पैसे बढ़कर 87.78 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 21 पैसे बढ़कर 107.46 रुपए और डीजल 22 पैसे बढ़कर 96.33 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, जयपुर में पेट्रोल 31 पैसे घटकर 104.57 रुपए और डीजल 29 पैसे कम होकर 90.07 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
इन शहरों में नहीं हुआ कोई बदलाव
आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपए, तो एक लीटर डीजल 89.97 रुपए में उपलब्ध है। इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 104.95 रुपए में उपलब्ध है, जबकि यहां डीजल 91.76 प्रति लीटर है। चेन्नई में भी आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 100.75 रुपए चुकाना होंगे, वहीं यहां डीजल की कीमत 92.34 रुपए प्रति लीटर है।