mahakumb

Ola electric की रफ्तार हुई धीमी, ताबड़तोड़ तेजी के बाद शेयर फिसला

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Aug, 2024 04:08 PM

ola electric s pace slowed down stock slipped after rapid growth

इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के शेयर की कीमत आज बीएसई (BSE) पर इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान 157.53 रुपए की नई ऊंचाई पर पहुंच गई थी। हालांकि, मुनाफावसूली के चलते कंपनी के शेयर में गिरावट आई और यह 6 प्रतिशत तक फिसल...

बिजनेस डेस्कः इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के शेयर की कीमत आज बीएसई (BSE) पर इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान 157.53 रुपए की नई ऊंचाई पर पहुंच गई थी। हालांकि, मुनाफावसूली के चलते कंपनी के शेयर में गिरावट आई और यह 6 प्रतिशत तक फिसल गया।

बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक के शेयर की कीमत इश्यू प्राइस 76 रुपए प्रति शेयर से लगभग 100 प्रतिशत बढ़ चुकी है। ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 9 अगस्त, 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे।

बीएसई पर ओला इलेक्ट्रिक का शेयर आज पिछले बंद भाव 146.03 रुपए प्रति शेयर के मुकाबले 154 रुपए के स्तर पर खुला और कारोबार के दौरान 157.53 रुपए के उच्च स्तर तक पहुंच गया। ओला इलेक्ट्रिक का शेयर आज 5.69 फीसदी गिरकर 137.72 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 60,745.95 करोड़ रुपए है।

PunjabKesari

सुबह 11:46 बजे, बीएसई पर ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 5.98 फीसदी की गिरावट के साथ 137.52 रुपए पर कारोबार कर रहा था, जबकि बीएसई सेंसेक्स 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 80,874.68 पर था।

एक्सपर्ट्स की क्या राय?

स्वतंत्र बाजार विश्लेषक अंबरीश बालिगा ने कहा, ‘यह आश्चर्यजनक है कि आईपीओ के दौरान नकारात्मकता और कमजोर लिस्टिंग के बावजूद यह शेयर तेजी से आगे बढ़ने में कामयाब रहा और उसने अच्छी रफ्तार बरकरार रखी है। पिछले पखवाड़े में इसके बुनियादी आधारों में कोई बदलाव नहीं आया है, इसलिए इतनी तेज उछाल का कारण खोजना मुश्किल है। हालांकि, रणनीति के तौर पर, कारोबारी या निवेशक सख्त स्टॉप-लॉस के साथ इसके उछाल के साथ बने रह सकते हैं।’

वैश्विक ब्रोकरेज HSBC का मानना है कि ओला इलेक्ट्रिक की आगामी वृद्धि एक समान नहीं रहेगी क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पैठ की दर कंपनी की अपेक्षा से कहीं अधिक धीमी हो सकती है।ब्रोकरेज ने एक ताजा रिपोर्ट में कहा, ‘कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2028 में इलेक्ट्रिक दोपहिया की पहुंच 41-56 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी जबकि हमारा मानना है कि यह वित्त वर्ष 2028 तक सिर्फ 20 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2030 तक 30 प्रतिशत होगी।’ यह शेयर पहले ही ब्रोकरेज के 140 रुपये के कीमत लक्ष्य को पार कर चुका है।

PunjabKesari

बता दें ओला इलेक्ट्रिक ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 1,25,198 वाहनों के साथ अब तक की सबसे ज्यादा वाहन डिलिवरी भी दर्ज की जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 70,575 था।

जून तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक को हुआ घटा

ओला इलेक्ट्रिक ने बुधवार, 14 अगस्त को अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की थी। Q1FY25 में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार (Y-o-Y) पर 32 फीसदी बढ़कर 1,644 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,243 करोड़ रुपए था। हालांकि कंपनी का नेट प्रॉफिट 30 फीसदी बढ़कर 347 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले यह 267 करोड़ रुपए था।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!