IPO लॉन्च से पहले Ola को झटका, मिला कानूनी नोटिस, जानें क्यों?

Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Jul, 2024 12:39 PM

ola gets a shock before ipo launch receives a legal notice

ऐप बेस्ड कैब सर्विस चलाने और इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली Ola अपने IPO लाने की पूरी तैयारी कर ली है। Ola के IPO की तैयारी के बीच कंपनी को एक कानूनी नोटिस मिला है, जिसमें उसे डेटा कॉपी करने और रिवर्स इंजीनियरिंग के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है।...

बिजनेस डेस्कः ऐप बेस्ड कैब सर्विस चलाने और इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली Ola अपने IPO लाने की पूरी तैयारी कर ली है। Ola के IPO की तैयारी के बीच कंपनी को एक कानूनी नोटिस मिला है, जिसमें उसे डेटा कॉपी करने और रिवर्स इंजीनियरिंग के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। ओला ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए जल्‍द ही नोटिस का जवाब देने की बात कही है। 

ओला ने हाल में अपनी एक नई सर्विस ओला मैप्स (Ola Maps) भी शुरू की है। कंपनी को उसकी इसी सर्विस के लिए कानूनी नोटिस मिला है। उसे ये नोटिस सीई इन्फो सिस्टम नाम की कंपनी ने भेजा है।

MapMyIndia ब्रांड का नोटिस

सीई इन्फो सिस्टम एक डिजिटल नेविगेशन कंपनी है। वह ‘MapMyIndia’ ब्रांड नाम से मैप सर्विस प्रोवाइड करती है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने ओला इलेक्ट्रिक को भेजे नोटिस में आरोप लगाया गया है कि उसने Ola Maps बनाने के लिए उसके डेटा की नकल की है। कंपनी ने उसकी ऐप की ‘रिवर्स’ इंजीनियरिंग की है।

PunjabKesari

सीई इन्फो सिस्टम्स ने अपने नोटिस में कहा है कि ओला इलेक्ट्रिक ने जून 2021 में उसके साथ किए गए समझौते का कथित उल्लंघन किया है। MapMyIndia के मालिक का कहना है कि ओला ने अनुचित व्यावसायिक लाभ के लिए गलत मकसद से कंपनी के नक्शे से डेटा कॉपी किया है।

रिवर्स इंजीनियरिंग आम तौर पर मैकेनिकल प्रोडक्ट्स में की जाती है जैसे कि किसी कार के इंजन या प्लेन के इंजन के एक-एक पार्ट को खोलकर देखा जाता है कि वह कैसे फिट किया गया था और कैसे वह काम करता है। हालांकि अब डिजिटल युग में कई ऐप्स और सॉफ्टवेयर की भी रिवर्स इंजीनियरिंग की जाती है, जहां उस ऐप या सॉफ्टवेयर के कोड्स को अंत से आरंभ तक उल्टी पढ़कर देखा जाता है।

PunjabKesari

बातचीत की कोशिश रही असफल

एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि ओला के साथ बातचीत विफल होने के बाद उसे ये नोटिस भेजा गया है। कंपनी ने इस संबंध में ओला के साथ बातचीत के रास्ते मामले को हल करने की कोशिश की थी। वहीं ओला इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता ने सीई इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड के कथित आरोपों का खंडन किया है और इन आरोपों को झूठा, दुर्भावनापूर्ण और भ्रामक बताया है। कंपनी जल्द ही नोटिस का उचित जवाब देगी। 

कब खुलेगा IPO 

OLA का IPO कुछ ही दिन बाद 2 अगस्‍त को खुलने वाला है और ये 6 अगस्त को बंद होगा। IPO का प्राइस बैंड 72-76 रुपए/शेयर तय किया गया है। कंपनी की लिस्टिंग 9 अगस्त को होगी।

तय प्राइस बैंड पर कंपनी की वैल्‍युएशन 33,522 करोड़ रुपए आंकी गई है। कंपनी ने IPO के लिए मिनिमम लॉट साइज 195 शेयर्स का तय किया है। इसी गुणज में पैसे लगाए जा सकते हैं।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!