Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Jan, 2025 01:52 PM
अडानी समूह (Adani Group) की कंपनी अडानी कमोडिटीज ने अडानी विल्मर (Adani Wilmar) में अपनी हिस्सेदारी बेचने का निर्णय लिया है, जिससे आज के कारोबारी सत्र में अडानी विल्मर के शेयरों (Adani Wilmat Stock Price) में 9% की गिरावट देखी गई। अडानी विल्मर का...
बिजनेस डेस्कः अडानी समूह (Adani Group) की कंपनी अडानी कमोडिटीज ने अडानी विल्मर (Adani Wilmar) में अपनी हिस्सेदारी बेचने का निर्णय लिया है, जिससे आज के कारोबारी सत्र में अडानी विल्मर के शेयरों (Adani Wilmat Stock Price) में 9% की गिरावट देखी गई। अडानी विल्मर का स्टॉक पिछले क्लोजिंग सेशन में 323.45 रुपए पर था लेकिन आज वह 292.10 रुपए पर लुढ़क गया, जो 9.69% की गिरावट को दर्शाता है।
ऑफर फॉर सेल में क्या हो रहा है?
- अडानी कमोडिटीज अडानी विल्मर में अपनी 13.50% हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेच रही है।
- इस प्रक्रिया में 10 जनवरी 2025 को संस्थागत निवेशक हिस्सा ले रहे हैं, जबकि 13 जनवरी को रिटेल निवेशक भी भाग ले सकेंगे।
- कंपनी ने इस ऑफर के लिए 275 रुपए का प्लोर प्राइस निर्धारित किया है, जो गुरुवार के क्लोजिंग प्राइस से 15% कम है।
कंपनी के शेयर की स्थिति
अडानी विल्मर का स्टॉक साल 2022 के आईपीओ के बाद 878 रुपए तक पहुंचा था लेकिन अब यह 68% नीचे गिरकर 292.10 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
अडानी विल्मर में हिस्सेदारी बिक्री का यह निर्णय और इसके बाद की गिरावट निवेशकों के लिए चिंता का कारण बन सकती है।