5.97 से 444.10 रुपए तक का सफर, 5 साल में इस शेयर में 7338.86% की तेजी, निवेशकों को बंपर रिटर्न

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Feb, 2025 12:24 PM

onix solar energy stock gained 7338 86 in 5 years

पिछले कुछ वर्षों में सस्ते शेयरों (चवन्नी शेयर) ने भी आम निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इसका बेहतरीन उदाहरण ओनिक्स सोलर एनर्जी (Onix Solar Energy) है। बीते पांच सालों में इस कंपनी के शेयरों ने जबरदस्त उछाल दर्ज किया है, जिसमें 7300% से ज्यादा की...

बिजनेस डेस्कः पिछले कुछ वर्षों में सस्ते शेयरों (चवन्नी शेयर) ने भी आम निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इसका बेहतरीन उदाहरण ओनिक्स सोलर एनर्जी (Onix Solar Energy) है। बीते पांच सालों में इस कंपनी के शेयरों ने जबरदस्त उछाल दर्ज किया है, जिसमें 7300% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है।

अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इसमें 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उसके निवेश की वैल्यू 74 लाख रुपए होती। 5 साल में कंपनी के शेयर ने 5.97 रुपए से 444.10 रुपए तक का सफर तय किया है। इस दौरान शेयर ने 7338.86 फीसदी रिटर्न दिया। अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 1.5 लाख रुपए लगाए होंगे और बीच में शेयर बिक्री नहीं की होगी तो उसका निवेश आज की तारीख में 1 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया होगा।

87 करोड़ रुपए है कंपनी का मार्केट कैप

ओनिक्स सोलर एनर्जी का मार्केट कैप 87 करोड़ रुपए है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 471.75 रुपए है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 52.01 रुपए है।

3 साल में शेयर में 3,858 फीसदी की उछाल

शेयरों की हिस्ट्री देखें तो बीते एक हफ्ते में 2.21 फीसदी की कमी आई है। इसमें एक महीने में 36.75 फीसदी की मजबूती आई है। बीते 3 महीने में कंपनी के शेयरों ने 299.38 फीसदी रिटर्न दिया है। इस साल शेयरों में 92.54 फीसदी की तेजी आई है। पिछले एक साल में इसमें 786.14 फीसदी उछाल आया है। कंपनी के शेयरों ने 3 साल में 3,858.11 फीसदी रिटर्न दिया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!