mahakumb

New IPO in this week: पैसा रखें तैयार, अगले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे 5 नए IPO, ग्रे मार्केट में ये है सबसे मजबूत

Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 Jan, 2025 05:37 PM

opportunity to invest in these 5 ipos these are the strongest

शेयर बाजार में अगले हफ्ते 5 कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इन 5 कंपनियों में 4 एसएमई सेगमेंट और 1 मेनबोर्ड आईपीओ शामिल है। मेनबोर्ड में अगले हफ्ते डेंटा वाटर का आईपीओ ओपन हो रहा है।

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में अगले हफ्ते 5 कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इन 5 कंपनियों में 4 एसएमई सेगमेंट और 1 मेनबोर्ड आईपीओ शामिल है। मेनबोर्ड में अगले हफ्ते डेंटा वाटर का आईपीओ ओपन हो रहा है। 

Denta Water IPO

यह मेनबोर्ड आईपीओ 22 जनवरी से 24 जनवरी तक खुला रहेगा। कंपनी ने 279 रुपए से 290 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। इस आईपीओ के लिए 50 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,700 रुपए का दांव लगाना होगा। बता दें, कंपनी ग्रे मार्केट में 110 रुपए के जीएमपी पर ट्रेड कर रही है। 

CapitalNumbers Infotech Limited IPO

कंपनी के आईपीओ का साइज 169.37 करोड़ रुपए का है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 32.20 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, 32.20 लाख शेयर ऑफर फाल सेल के तहत जारी किए जाएंगे। कंपनी के आईपीओ का 20 जनवरी को खुल रहा है। आईपीओ पर निवेशकों के पास 22 जनवरी तक दांव लगाने का मौका रहेगा। बता दें, इस आईपीओ का प्राइस बैंड 250 रुपए से 263 रुपए तय किया गया है। ग्रे मार्केट में कंपनी 110 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है।

Rexpro Enterprises IPO

कंपनी का आईपीओ 22 जनवरी को खुल जाएगा। निवेशकों के पास 24 जनवरी तक दांव लगाने का मौका रहेगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 145 रुपए है। कंपनी ने 1000 शेयरों का लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 145000 रुपए का दांव लगाना होगा।

CLN Energy IPO

आईपीओ 23 जनवरी को ओपन हो जाएगी। निवेशकों के पास 27 जनवरी तक दांव लगाने का मौका रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 235 रुपए से 250 रुपए प्रति शेयर तय किया है। वहीं, लॉट साइज 600 शेयरों का है। निवेशकों को एक साल 1.50 लाख रुपए का निवेश करना होगा।

GB Logistics IPO

यह एसएमई आईपीओ 24 जनवरी को खुलेगा। निवेशक 28 जनवरी तक आईपीओ पर दांव लगा पाएंगे। कंपनी ने अभी प्राइस बैंड का ऐलान नहीं किया है। बता दें, आईपीओ के जरिए 24.58 लाख शेयर जारी करने की तैयारी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!