Upcoming IPO this week: शेयर बाजार में धमाल मचाने के लिए तैयार 5 नए IPO, 8 कंपनियों की होंगी लिस्टिंग, बड़ा मुनाफा कमाने का मौका

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Jan, 2025 04:40 PM

opportunity to invest money in 5 new ipos 8 companies will be listed

नए सप्ताह की शुरुआत निवेशकों के लिए शानदार अवसर लेकर आ रही है। 13 जनवरी से शुरू होने वाले सप्ताह में 5 नए IPO निवेश के लिए खुलने वाले हैं, जिनमें से केवल Laxmi Dental IPO मेनबोर्ड सेगमेंट में है, जबकि बाकी SME सेगमेंट से हैं। इसके अलावा पहले से खुले...

बिजनेस डेस्कः नए सप्ताह की शुरुआत निवेशकों के लिए शानदार अवसर लेकर आ रही है। 13 जनवरी से शुरू होने वाले सप्ताह में 5 नए IPO निवेश के लिए खुलने वाले हैं, जिनमें से केवल Laxmi Dental IPO मेनबोर्ड सेगमेंट में है, जबकि बाकी SME सेगमेंट से हैं। इसके अलावा पहले से खुले 2 SME IPO में भी निवेश का विकल्प मौजूद रहेगा। वहीं, इस हफ्ते 8 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही हैं, जिससे निवेशकों को बड़ा मुनाफा कमाने का मौका मिल सकता है।

नए खुल रहे IPO

Laxmi Dental IPO: 698 करोड़ रुपए का पब्लिक इश्यू 13 जनवरी को खुल रहा है। IPO में 407-428 रुपए प्रति शेयर के भाव पर पैसे लगा सकेंगे। लॉट साइज 33 शेयर है। इश्यू की क्लोजिंग 15 जनवरी को होगी। शेयरों की ​लिस्टिंग BSE, NSE पर 20 जनवरी को होगी।

Kabra Jewels IPO

40 करोड़ रुपए का इश्यू 15 जनवरी को खुलेगा और 17 जनवरी को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 22 जनवरी को होगी। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 121-128 रुपए प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है।

Rikhav Securities IPO

कंपनी इससे 88.82 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। यह इश्यू भी 15 जनवरी को खुलकर 17 जनवरी को बंद होगा। शेयर BSE SME पर 22 जनवरी को लिस्ट होंगे। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 82-86 रुपए प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है।

Land Immigration IPO

40.32 करोड़ रुपए साइज का इश्यू 16 जनवरी को ओपन होगा। इसमें 70-72 रुपए प्रति शेयर के भाव पर बोली लगेगी। लॉट साइज 1600 शेयर है। 20 जनवरी को IPO क्लोज होने के बाद शेयर BSE SME पर 23 जनवरी को लिस्ट होंगे।

EMA Partners IPO

यह 17 जनवरी को खुलेगा और 21 जनवरी को बंद होगा। कंपनी 76.01 करोड़ रुपए हासिल करना चाहती है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 24 जनवरी को होगी। प्राइस बैंड 117-124 रुपए प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है।

पहले से खुले IPO

Sat Kartar Shopping IPO

33.80 करोड़ रुपए का इश्यू 10 जनवरी को खुला और 14 जनवरी को बंद होगा। अभी तक यह 5 गुना भरा है। शेयर NSE SME पर 17 जनवरी को लिस्ट होंगे। इश्यू में बोली 77-81 रुपए प्रति शेयर के भाव पर लगाई जा सकती है। लॉट साइज 1600 शेयर है।

Barflex Polyfilms IPO

यह भी 10 जनवरी को ओपन हुआ और 15 जनवरी को बंद हो जाएगा। IPO फुली सब्सक्राइब हो चुका है। 39.42 करोड़ रुपए के इश्यू में 57-60 रुपए प्रति शेयर के भाव पर और 2000 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। कंपनी के शेयर NSE SME पर 20 जनवरी को लिस्ट होंगे।

इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

नए सप्ताह में 13 जनवरी को NSE, BSE पर Standard Glass Lining के शेयर और BSE SME पर Indobell Insulation के शेयर लिस्ट होंगे। 14 जनवरी को BSE, NSE पर Quadrant Future Tek IPO और Capital Infra Trust Invit लिस्ट होगा। इसी दिन NSE SME पर Delta Autocorp IPO और BSE SME पर Avax Apparels And Ornaments IPO, B.R.Goyal IPO लिस्ट होगा। 17 जनवरी को NSE SME पर Sat Kartar Shopping के शेयरों की लिस्टिंग होगी।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!