Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Aug, 2024 03:12 PM
टीके बनाने वाली कंपनी पैनेसिया बायोटेक लिमिटेड (Panacea Biotec Ltd) को नवी मुंबई में पट्टे पर दी गई जमीन तथा भवन की बिक्री पर मुंबई में जीएसटी प्राधिकरण से करीब 5.75 करोड़ रुपए का कर मांग नोटिस मिला है। पैनेसिया बायोटेक ने शेयर बाजार को दी सूचना में...
नई दिल्लीः टीके बनाने वाली कंपनी पैनेसिया बायोटेक लिमिटेड (Panacea Biotec Ltd) को नवी मुंबई में पट्टे पर दी गई जमीन तथा भवन की बिक्री पर मुंबई में जीएसटी प्राधिकरण से करीब 5.75 करोड़ रुपए का कर मांग नोटिस मिला है। पैनेसिया बायोटेक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी को मुंबई के राज्य कर के सहायक आयुक्त के कार्यालय से 19 अगस्त, 2024 को एक नोटिस मिला।
इसमें नवी मुंबई में पट्टे पर दी गई भूमि और भवन की बिक्री पर ब्याज तथा जुर्माने सहित (माल एवं सेवा कर) जीएसटी की शेष राशि के लिए 5,74,53,146 रुपए की मांग की गई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि यह लेनदेन एक सब-लीज लेनदेन है। कंपनी ने कहा कि इससे पहले अप्रैल, 2024 में उसने विरोधस्वरूप 3,14,17,862 रुपए की राशि जमा कराई थी और इस संबंध में बंबई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) में एक रिट याचिका भी दायर की है।
पैनेसिया बायोटेक ने अपने आकलन के आधार पर कहा कि यह 'मांग स्वीकार्य नहीं है' और वह इसके खिलाफ अपील दायर करने सहित सभी आवश्यक कदम उठाने पर विचार कर रही है। कंपनी ने कहा कि उसे इससे अपने वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर किसी प्रासंगिक प्रभाव की आशंका नहीं है।