Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Dec, 2024 03:32 PM
20 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 1176 अंक गिरकर 78,041 के स्तर पर जबकि निफ्टी 364 अंक गिरावट के साथ 23,587 के स्तर पर बंद हुआ।
बिजनेस डेस्कः 20 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 1176 अंक गिरकर 78,041 के स्तर पर जबकि निफ्टी 364 अंक गिरावट के साथ 23,587 के स्तर पर बंद हुआ।
दोपहर 3 बजे के करीब सेंसेक्स 1104 अंक या 1.39% की गिरावट के साथ 78,113 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 312 अंक या 1.30% गिरकर 23,639 पर पहुंच गया। बाजार में लगभग हर सेक्टर में तेज गिरावट देखने को मिली।
गिरावट के कारण
रिलिगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत मिश्रा ने कहा कि “बाजार में आज की गिरावट विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा भारी बिकवाली के कारण है।” इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों पर कठोर नीति ने बाजार के मूड को और खराब कर दिया है। पिछले तीन सत्रों में FIIs ने ₹8,000 करोड़ की बिकवाली की है, जिससे निवेशकों में अक्टूबर जैसी भारी बिकवाली की आशंका बढ़ गई है।
अलग-अलग सेक्टर्स की स्थिति
आईटी सेक्टर: निफ्टी आईटी इंडेक्स 2% गिरा। प्रमुख कंपनियां जैसे टीसीएस, इन्फोसिस, विप्रो, और कोफोर्ज में भारी गिरावट देखी गई।
बैंकिंग और ऑटो सेक्टर: निफ्टी बैंक, पीएसयू बैंक, ऑटो, और रियल्टी इंडेक्स लगभग 2% गिरे।
मिड-स्मॉल कैप: मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में क्रमशः 1.7% और 1.3% की गिरावट आई।