Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Aug, 2024 05:59 PM
चीन में वाहन बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर पांच प्रतिशत गिर गई है। चीन के यात्री वाहन संघ ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माताओं के वैश्विक विस्तार के कारण देश का वाहन निर्यात जुलाई में 20 प्रतिशत बढ़ गया है। चीन...
बैंकॉकः चीन में वाहन बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर पांच प्रतिशत गिर गई है। चीन के यात्री वाहन संघ ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माताओं के वैश्विक विस्तार के कारण देश का वाहन निर्यात जुलाई में 20 प्रतिशत बढ़ गया है। चीन में पिछले महीने लगभग 20 लाख यात्री कारों की बिक्री हुई। इसमें से चीन के अंदर 16 लाख वाहनों की बिक्री हुई, जो सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की गिरावट है। कुल यात्री वाहन निर्यात जुलाई में 20 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि के साथ 3,99,000 इकाई रहा।
जुलाई में कुल वाहन बिक्री में से आधे से ज्यादा वाहन नवीकरणीय ऊर्जा से चलने वाले या इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड (पेट्रोल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक) हैं। मांग को बढ़ावा देने के लिए सरकार लोगों को अपनी पुरानी गैस और डीजल से चलने वाली कारों को छोड़कर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए प्रोत्साहन दे रही है। हालांकि, कुल मिलाकर कारों की बिक्री में कमी आई है, लेकिन जुलाई में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री पिछले साल की तुलना में करीब 30 प्रतिशत बढ़कर करीब 9,91,000 हो गई। इनमें से 887,000 इलेक्ट्रिक वाहन चीन में बेचे गए और 103,000 का निर्यात किया गया। इस वर्ष विदेशी वाहन विनिर्माताओं की बिक्री रुक गई है या गिर गई है।
चीनी वाहन विनिर्माताओं की वाहन बिक्री में हिस्सेदारी तेजी से बढ़ रही है और जुलाई में कुल वाहन बिक्री में यह दो-तिहाई रही। इस दौरान उनके वाहनों की बिक्री में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई। उद्योग संघ ने कहा कि जनवरी-जुलाई में चीन में बिकने वाले ज्यादातर वाहनों की कीमत 1,00,000 युआन से 1,50,000 युआन (करीब 14,000 डॉलर-20,500 डॉलर) के बीच थी। बेचे गए इलेक्ट्रिक वाहनों का सबसे बड़े हिस्से की औसत कीमत 1,50,000 युआन से 2,00,000 युआन (20,500 डॉलर-28,000 डॉलर) के बीच था।