Penny stocks: 20 सालों में इन 3 स्टॉक्स ने दिया शानदार रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Aug, 2024 11:30 AM

penny stocks these 3 stocks have made investors rich in 20 years

शेयर बाजारों में निवेश करने के लिए कौशल, दूरदर्शिता और बहुत धैर्य की आवश्यकता होती है। गिरते हुए बाजार को समय पर संभालना आसान नहीं है लेकिन किसी कंपनी, उसके बिजनेस मॉडल और क्षमता का मूल्यांकन करने के लिए दूरदर्शिता की आवश्यकता होती है। हम आपको

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजारों में निवेश करने के लिए कौशल, दूरदर्शिता और बहुत धैर्य की आवश्यकता होती है। गिरते हुए बाजार को समय पर संभालना आसान नहीं है लेकिन किसी कंपनी, उसके बिजनेस मॉडल और क्षमता का मूल्यांकन करने के लिए दूरदर्शिता की आवश्यकता होती है। हम आपको ऐसे ही 3 स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं जिसमें निवशकों ने पैसा लगाया और अब उनके शानदार रिटर्न मिला। 

यदि आपने 20 वर्ष पहले यानी 2004 में JSW स्टील, Titan कंपनी और Bajaj Finance में 10,000-10,000 रुपए का निवेश किया होता, जब ये केवल पैनी स्टॉक्स थे (जो 210 रुपए से कम पर कारोबार कर रहे थे), तो अब तक आप करोड़पति बन गए होते।

PunjabKesari

JSW स्टील का स्टॉक, जो अगस्त 2004 में 1.02 स्तर रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा था, अब यह शेयर 940 रुपए के आसपास है। इसका मतलब है कि पिछले 20 वर्षों में इस स्टॉक ने 923 गुना रिटर्न दिया है। अगस्त 2004 में इस शेयर में 10,000 रुपए निवेश किया होता, तो अब वह ₹92.3 लाख कमा चुका होता।

इसी प्रकार, बजाज फाइनेंस और टाइटन कंपनी के शेयरों ने भी पिछले 20 सालों में भारी वृद्धि देखी है। बजाज फाइनेंस ने 868 गुना और टाइटन कंपनी ने 520 गुना रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि अगर किसी ने 2004 में इन दोनों कंपनियों में ₹10,000-₹10,000 निवेश किया होता, तो बजाज फाइनेंस का निवेश आज ₹86.8 लाख और टाइटन का निवेश ₹52 लाख हो गया होता।

इन कंपनियों ने समय-समय पर बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा भी की, जिससे उनके शेयरों की संख्या बढ़ गई। उदाहरण के लिए, टाइटन ने अप्रैल 2011 में स्टॉक स्प्लिट किया और जून 2011 में बोनस शेयर दिए, जिससे निवेशकों के शेयरों की संख्या बढ़ गई। बजाज फाइनेंस और JSW स्टील ने भी इसी तरह के स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर की घोषणा की थी। 

ये तीनों कंपनियां आज निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल हैं और पिछले 20 सालों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले शेयरों में से हैं। निफ्टी 50 इंडेक्स ने इस अवधि में 1,455% की वृद्धि देखी है, जबकि इन कंपनियों ने इससे कहीं ज्यादा रिटर्न दिया है।

PunjabKesari

इन कंपनियों की सफलता के कारण

ये कंपनियां अपने समय की 'स्थिर विकास कहानियां' थीं और इन्होंने भारतीय बाजार पर ध्यान केंद्रित किया।
भारत की अर्थव्यवस्था ने पिछले 20 वर्षों में 6-7% की दर से विकास किया, जिससे इन कंपनियों को बढ़ने में मदद मिली।
JSW स्टील ने स्टील के साथ-साथ सीमेंट, ऊर्जा और पेंट्स जैसे क्षेत्रों में विस्तार किया। टाइटन ने घड़ियों के अलावा ज्वेलरी और आईवियर में विस्तार किया, जबकि बजाज फाइनेंस ने विभिन्न प्रकार के लोन और ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पकड़ बनाई।
इन कंपनियों की यही रणनीतियां और फोकस उनकी सफलता के मुख्य कारण रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!