Edited By jyoti choudhary,Updated: 31 Mar, 2025 10:40 AM

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही अपने सदस्यों को UPI और ATM के जरिए पीएफ निकालने की सुविधा देने जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह नई व्यवस्था मई 2025 के अंत या जून की शुरुआत तक शुरू हो सकती है। इससे कर्मचारियों को पीएफ निकासी के लिए लंबी...
बिजनेस डेस्कः कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही अपने सदस्यों को UPI और ATM के जरिए पीएफ निकालने की सुविधा देने जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह नई व्यवस्था मई 2025 के अंत या जून की शुरुआत तक शुरू हो सकती है। इससे कर्मचारियों को पीएफ निकासी के लिए लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा और तुरंत पैसे निकालने की सुविधा मिलेगी। इस पहल को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का समर्थन मिला है और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की मंजूरी भी मिल चुकी है।
1 लाख रुपए तक की त्वरित निकासी संभव
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावर ने बताया कि EPFO अपने करोड़ों सदस्यों को राहत देने के लिए बड़े बदलाव की तैयारी कर रहा है। इसके तहत इमरजेंसी में कर्मचारी 1 लाख रुपए तक की राशि तुरंत निकाल सकेंगे। साथ ही अब सदस्य UPI प्लेटफॉर्म के जरिए अपना पीएफ बैलेंस देख सकेंगे और सीधे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकेंगे।
UPI इंटीग्रेशन से क्लेम प्रोसेस होगा और तेज
EPFO अब PF निकासी प्रक्रिया को और तेज करने के लिए UPI को सिस्टम से जोड़ने जा रहा है। अभी ऑनलाइन क्लेम के बाद पैसे मिलने में कई दिन या हफ्ते लग जाते हैं लेकिन UPI के जरिए यह प्रक्रिया और तेज हो जाएगी।
इसके अलावा, EPFO उन कारणों की सूची का विस्तार कर रहा है, जिनके तहत PF से पैसे निकाले जा सकते हैं। अभी तक मेडिकल इमरजेंसी, घर खरीदने या बनवाने, होम लोन चुकाने, बच्चों की उच्च शिक्षा, शादी, बेरोजगारी, दिव्यांगों के लिए उपकरण खरीदने, प्राकृतिक आपदा से संपत्ति को नुकसान, सीनियर पेंशन योजना में निवेश और रिटायरमेंट से पहले आंशिक निकासी की अनुमति है।
PF निकासी प्रक्रिया में बड़ा सुधार
EPFO के सेंट्रल पीएफ कमिश्नर अमित डावरा ने बताया कि अब तक 120 से अधिक डेटाबेस को डिजिटल सिस्टम से जोड़ा जा चुका है, जिससे क्लेम प्रोसेसिंग का समय घटकर केवल 3 दिन रह गया है। अब 95% दावे ऑटोमैटिक तरीके से प्रोसेस हो रहे हैं। आने वाले समय में यह सिस्टम और अधिक तेज और कुशल बनाया जाएगा।
पेंशनर्स को भी मिल रहा डिजिटल बदलाव का लाभ
दिसंबर 2024 से देशभर के करीब 78 लाख पेंशनधारकों को किसी भी बैंक शाखा से पेंशन निकालने की सुविधा दी गई है। पहले यह सुविधा केवल कुछ चुनिंदा ब्रांचों तक सीमित थी। EPFO के इन नए बदलावों से कर्मचारियों और पेंशनर्स दोनों को फायदा होगा।