Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 Aug, 2020 06:24 PM
रेलवे स्टेशन की प्लेटफॉर्म टिकट को लेकर सोशल मीडिया पर जोरदार चर्चा हो रही है। इसीलिए रेलवे की ओर से इस पर सफाई जारी हुई है। पुणे जंक्शन द्वारा प्लेटफार्म टिकट का मूल्य 50 रुपए रखने का उद्देश्य अनावश्यक रूप से स्टेशन पर आने
मुंबईः रेलवे स्टेशन की प्लेटफॉर्म टिकट को लेकर सोशल मीडिया पर जोरदार चर्चा हो रही है। इसीलिए रेलवे की ओर से इस पर सफाई जारी हुई है। पुणे जंक्शन द्वारा प्लेटफार्म टिकट का मूल्य 50 रुपए रखने का उद्देश्य अनावश्यक रूप से स्टेशन पर आने वालों पर रोक लगाना है जिस से सोशल डिसटेनसिंग का पालन किया जा सके। कोरोना महामारी के शुरुआती दिनों में ही रेलवे ने करीब 250 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें पांच गुना तक महंगी कर दी है। रेलवे ने इनका दाम 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया है। कोरोना वायरस के चलते स्टेशनों पर भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें- दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में पिछड़े मुकेश अंबानी, छठे स्थान पर पहुंचे
यह भी पढ़ें- सैमसंग का मेगा प्लानः 5 साल में भारत में बनाएगी 3.7 लाख करोड़ रुपए के स्मार्टफोन
प्लेटफॉर्म टिकट से आप दो घंटे तक प्लेटफॉर्म पर रह सकते हैं अर्थात आपको दो घंटे तक अपने परिजनों को प्लेटफॉर्म तक छोड़ने या उन्हें वहां से लेने की अनुमति मिलती है। इसे आप ऑनलाइन यूटीएस ऐप के जरिए ही खरीद सकते हैं।
बता दें कि पुणे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट की कीमत बढ़ाए जाने के बाद सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक दलों में भी चर्चा हो रही है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी प्लेटफार्म टिकट की कीमत बढ़ाए जाने को लेकर ट्वीट के जरिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में रेलवे प्लेटफार्म टिकट 3 रुपए का था, भाजपा के राज में 50 रुपए का हो गया है।
यह भी पढ़ें- 'बायकॉट चाइना' के बीच चीन के सरकारी बैंक ने खरीदी ICICI बैंक में हिस्सेदारी