PLI योजना से मैन्युफैक्चरिंग को बूस्ट, सरकार ने अब तक वितरित किए ₹14,020 करोड़, 11.5 लाख से ज्यादा नौकरियां सृजित

Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 Mar, 2025 02:00 PM

pli scheme boosts manufacturing government has distributed 14 020 crore

भारत सरकार ने उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत अब तक 14,020 करोड़ रुपए वितरित किए हैं। इस योजना का उद्देश्य भारत में विनिर्माण को बढ़ावा देना और निर्यात को प्रोत्साहित करना है। PLI योजना 10 प्रमुख क्षेत्रों को कवर करती है, जिनमें...

बिजनेस डेस्कः भारत सरकार ने उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत अब तक 14,020 करोड़ रुपए वितरित किए हैं। इस योजना का उद्देश्य भारत में विनिर्माण को बढ़ावा देना और निर्यात को प्रोत्साहित करना है। PLI योजना 10 प्रमुख क्षेत्रों को कवर करती है, जिनमें इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी हार्डवेयर, फार्मास्यूटिकल्स, मेडिकल डिवाइसेस, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, खाद्य प्रसंस्करण, टेक्सटाइल और ड्रोन जैसे उद्योग शामिल हैं।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार, 764 कंपनियों को PLI योजना के तहत मंजूरी दी गई है, जिनमें 176 MSMEs भी शामिल हैं। नवंबर 2024 तक, 1.6 लाख करोड़ रुपए का वास्तविक निवेश हो चुका है, जिससे 14 लाख करोड़ रुपए का उत्पादन और बिक्री हुई है।

PLI योजना के प्रभाव

  • 11.5 लाख से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उत्पन्न हुए।
  • स्पेशलिटी स्टील के लिए PLI योजना के तहत 20,000 करोड़ रुपए का निवेश पूरा हुआ, जिससे 9,000 से अधिक रोजगार मिले।
  • FY 2024-25 के लिए निर्धारित 15.5 लाख करोड़ रुपए के लक्ष्य के करीब पहुंच रहा है।

सरकार का यह कदम ‘आत्मनिर्भर भारत’ को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और भारत को एक वैश्विक विनिर्माण हब के रूप में स्थापित करने में मदद कर रहा है।
 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Lucknow Super Giants

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!