mahakumb

पीएम-उदय योजना: दिल्ली में सिंगल-विंडो कैंप से 13,000 से ज्यादा लोगों को मिला लाभ

Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Dec, 2024 01:59 PM

pm uday yojana more than 13 000 people benefited

प्रधानमंत्री-उदय (अनधिकृत कॉलोनियों में दिल्ली आवास अधिकार योजना) के तहत आयोजित सिंगल-विंडो कैंप से अब तक 13,300 से ज्यादा लोगों को लाभ मिला है। राज निवास के अनुसार, ये कैंप दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर आयोजित किए जा रहे हैं।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री-उदय (अनधिकृत कॉलोनियों में दिल्ली आवास अधिकार योजना) के तहत आयोजित सिंगल-विंडो कैंप से अब तक 13,300 से ज्यादा लोगों को लाभ मिला है। राज निवास के अनुसार, ये कैंप दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर आयोजित किए जा रहे हैं।

योजना का उद्देश्य

पीएम-उदय योजना का मकसद राष्ट्रीय राजधानी की 1,731 अनधिकृत कॉलोनियों में निवासियों को संपत्ति पर मालिकाना हक देना है। इसका उद्देश्य इन संपत्तियों को कानूनी मान्यता प्रदान करना है।

कैंप का आयोजन

  • दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा 30 नवंबर से 29 दिसंबर तक हर वीकेंड 10 प्रोसेसिंग सेंटर्स पर कैंप लगाए जा रहे हैं।
  • कैंप में 13,353 आवेदक अपनी संपत्ति के नियमितीकरण के लिए पहुंचे।
  • अधिकतर आवेदकों की फाइलें मौके पर ही स्वीकृत कर दी गईं।

उल्लेखनीय निर्देश और सुधार

  • कैंप में लंबी कतारों को देखते हुए, कई बार DDA अधिकारी देर रात तक काम करते रहे।
  • 7-8 दिसंबर को आयोजित दूसरे कैंप में सब-रजिस्ट्रार भी मौजूद थे, ताकि संपत्ति पंजीकरण के साथ प्रक्रिया पूरी की जा सके।
  • उपराज्यपाल ने कैंप में स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा देने के लिए निर्देश दिए।

अब तक की उपलब्धियां

पिछले दो हफ्तों में:

  • 506 आवेदन स्वीकृत और स्वामित्व दस्तावेज जारी।
  • 21 रजिस्ट्रेशन किए गए।
  • 2,000 नए आवेदन फाइल किए गए।
  • पेंडिंग आवेदनों में से हजारों को दुरुस्त किया गया और सैकड़ों को मंजूरी मिली।

प्रमुख सेवाएं

  • स्वामित्व दस्तावेज़ (कन्वेयेंस डीड) और अधिकृत पर्चियों का वितरण।
  • जीआईएस सर्वेक्षण और नई पंजीकरण सेवाएं।
  • भूमि विरासत के आधार पर संपत्ति म्यूटेशन की प्रक्रिया।
  • बिजली कनेक्शन के लिए लंबित 14,000 आवेदनों का समाधान।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!