Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 May, 2022 05:10 PM
![pnb earns rs 645 crore from atm transaction fee](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_5image_17_10_277009421pnb-ll.jpg)
सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बीते वित्त वर्ष 2021-22 में ग्राहकों से एटीएम लेनदेन शुल्क से 645 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है। बैंक ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत किए गए एक आवेदन पर यह जानकारी दी है। बैंक ने कहा
बिजनेस डेस्कः सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बीते वित्त वर्ष 2021-22 में ग्राहकों से एटीएम लेनदेन शुल्क से 645 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है। बैंक ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत किए गए एक आवेदन पर यह जानकारी दी है। बैंक ने कहा कि उसने बीते वित्त वर्ष में ग्राहकों से एटीएम लेनदेन शुल्क के रूप में 645.67 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसके अलावा देश के सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने खातों में तिमाही/मासिक आधार पर न्यूनतम राशि (बैलेंस) नहीं रखने वाले ग्राहकों से कुल 239.09 करोड़ रुपए का जुर्माना भी वसूला है।
मध्यप्रदेश के आरटीआई आवेदक मनोज गौड़ के आवेदन पर बैंक ने यह जानकारी दी है। वित्त वर्ष 2020-21 में बैंक ने खातों में न्यूनतम शेष नहीं रखने वाले ग्राहकों से 170 करोड़ रुपए की कमाई जुर्माने के रूप में की थी। यह राशि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 85,18,953 खातों से जुटाई गई। साथ ही शून्य शेष वाले खातों की संख्या के बारे में सवाल पर पंजाब नेशनल बैंक ने कहा कि 31 मार्च, 2022 तक कुल 6,76,37,918 ऐसे खाते थे।
वर्ष 2018-19 से 2021-22 तक पिछले चार वित्त वर्षों के रुझान के अनुसार, यह पता चला कि इन वर्षों में पीएनबी में शून्य शेष खातों में लगातार वृद्धि हुई है। 31 मार्च, 2019 तक, पीएनबी में 2,82,03,379 जीरो बैलेंस खाते थे, जो मार्च, 2020 के अंत तक बढ़कर 3,05,83,184 और 31 मार्च, 2021 तक बढ़कर 5,94,96,731 हो गए।