PNB का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 3,252 करोड़ रुपए, दोगुने से ज्यादा बढ़त

Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Jul, 2024 05:52 PM

pnb s net profit in june quarter is rs 3 252 crore more than double the growth

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का एकीकृत शुद्ध लाभ (Net Profit) चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में दोगुने से ज्यादा होकर 3,252 करोड़ रुपए रहा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,255 करोड़ रुपए रहा था।

बिजनेस डेस्कः पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का एकीकृत शुद्ध लाभ (Net Profit) चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में दोगुने से ज्यादा होकर 3,252 करोड़ रुपए रहा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,255 करोड़ रुपए रहा था। 

कुल आय में वृद्धि

PNB ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 32,166 करोड़ रुपए हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 28,579 करोड़ रुपए थी। 

ब्याज आमदनी में वृद्धि

बैंक की ब्याज आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 28,556 करोड़ रुपए हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 25,145 करोड़ रुपए थी।

PunjabKesari

गैर निष्पादित आस्तियां (NPA)

बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (NPA) जून 2024 तक घटकर सकल अग्रिम का 4.98 प्रतिशत रह गईं, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 7.73 प्रतिशत थी। शुद्ध एनपीए भी घटकर जून तिमाही के बाद 0.60 प्रतिशत रह गया, बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही के बाद 1.98 प्रतिशत था।

PunjabKesari

खराब ऋणों के लिए प्रावधान में कमी

परिणामस्वरूप, अप्रैल-जून वित्त वर्ष 2025 में खराब ऋणों (bad debts) के लिए प्रावधान भारी गिरावट के साथ 792 करोड़ रुपए रह गया, जो एक साल पहले की अवधि में 4,374 करोड़ रुपए था। एकीकृत आधार पर, बैंक ने समीक्षाधीन तिमाही में 3,976 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 1,342 करोड़ रुपए था। 

पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर)

बैंक के एकीकृत वित्तीय परिणाम में पांच अनुषंगी कंपनियां और 15 सहयोगी कंपनियां शामिल हैं। जून, 2024 के अंत तक बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (CAR) बढ़कर 15.79 प्रतिशत हो गया, जबकि एक वर्ष पहले इसी अवधि में यह 15.54 प्रतिशत था। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!