Potato Prices Hike: अचानक बढ़ीं आलू की कीमतें, दाम उछलने के पीछे ये है बड़ी वजह

Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Nov, 2024 10:41 AM

potato prices suddenly increased this is the big reason behind

ओडिशा में पिछले दो दिनों में आलू की कीमतों में तेज़ बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसका कारण पश्चिम बंगाल द्वारा राज्य में रसोई की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पर लगाए गए प्रतिबंध को बताया जा रहा है। आलू से लदे सैकड़ों ट्रक ओडिशा-बंगाल सीमा पर फंसे हुए हैं,...

बिजनेस डेस्कः ओडिशा में पिछले दो दिनों में आलू की कीमतों में तेज़ बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसका कारण पश्चिम बंगाल द्वारा राज्य में रसोई की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पर लगाए गए प्रतिबंध को बताया जा रहा है। आलू से लदे सैकड़ों ट्रक ओडिशा-बंगाल सीमा पर फंसे हुए हैं, जबकि कई ट्रक आलू खराब होने के डर से वापस लौट गए हैं।

कीमतों में भारी इजाफा

व्यापारियों ने कहा कि पहले ओडिशा के बाजारों में पहले 30-33 रुपए प्रति किलोग्राम बिकने वाला आलू अब 40 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है। व्यापारियों का कहना है कि अगर सप्लाई जल्द बहाल नहीं हुई तो कीमतें और बढ़ सकती हैं।

सरकार से हस्तक्षेप की अपील

ऑल ओडिशा ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव सुधाकर पांडा ने राज्य सरकार से मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने और पश्चिम बंगाल के साथ बातचीत कर आपूर्ति बहाल कराने की मांग की है।

विकल्पों पर विचार

खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्णचंद्र पात्रा ने कहा कि राज्य अब पंजाब और उत्तर प्रदेश से आलू लाने की कोशिश कर रहा है ताकि लोगों को राहत दी जा सके। ओडिशा को प्रतिदिन 4500 टन आलू की आवश्यकता होती है, जिसका बड़ा हिस्सा पश्चिम बंगाल से आता है।

जनता पर बढ़ा बोझ

बढ़ी हुई कीमतों ने आम उपभोक्ताओं की परेशानियां बढ़ा दी हैं। सरकार का कहना है कि स्थिति पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं लेकिन आपूर्ति संकट जल्द हल नहीं हुआ तो हालात और बिगड़ सकते हैं।
 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!