Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Jan, 2025 05:36 PM
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 1 फरवरी 2025 को केंद्रीय बजट पेश करने की तैयारी में हैं। इस बार बजट को लेकर करदाताओं के लिए नई इनकम टैक्स व्यवस्था में रियायतें दिए जाने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। माना जा रहा है कि सरकार टैक्सपेयर्स को नई व्यवस्था...
बिजनेस डेस्कः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 1 फरवरी 2025 को केंद्रीय बजट पेश करने की तैयारी में हैं। इस बार बजट को लेकर करदाताओं के लिए नई इनकम टैक्स व्यवस्था में रियायतें दिए जाने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। माना जा रहा है कि सरकार टैक्सपेयर्स को नई व्यवस्था अपनाने के लिए और अधिक प्रोत्साहन दे सकती है।
15 लाख रुपए तक की इनकम पर कर कटौती
रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार 15 लाख रुपए तक की वार्षिक आमदनी वाले व्यक्तियों के लिए इनकम टैक्स दरों में कटौती पर विचार कर रही है जिससे मध्यम वर्ग को राहत मिल सके और कंज्मप्शन डिमांड बढ़ सके।
नई टैक्स रीजीम में सुधार: यह छूट मुख्य रूप से उन टैक्सपेयर्स के लिए होगी जो 2020 में शुरू की गई नई टैक्स प्रणाली अपनाते हैं, जिसमें हाउस रेंट और बीमा जैसी छूट शामिल नहीं हैं।
टैक्स स्लैब में बदलाव- कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार 5 लाख रुपए तक की आमदनी को पूरी तरह टैक्स-मुक्त कर सकती है, जबकि 10 लाख रुपए तक की आय पर कर दरों में कमी की जा सकती है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में कहा है कि सरकार मध्यम वर्ग की चिंताओं को समझती है और बजट में उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखा जाएगा।
हालांकि इनकम टैक्स में छूट की संभावनाएं जताई जा रही हैं लेकिन अंतिम निर्णय बजट पेश होने पर ही स्पष्ट होगा। करदाताओं को सलाह दी जाती है कि वे बजट घोषणाओं का इंतजार करें और उसके बाद अपनी कर योजना बनाएं।