Edited By jyoti choudhary,Updated: 21 Jan, 2025 01:41 PM
सरकार ने एयर कंडीशनर (एसी) और एलईडी के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तीसरे दौर में 24 कंपनियों से 3,516 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है। उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने आज यह जानकारी दी।
नई दिल्लीः सरकार ने एयर कंडीशनर (एसी) और एलईडी के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तीसरे दौर में 24 कंपनियों से 3,516 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है। उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने आज यह जानकारी दी।
सरकार ने 2,299 करोड़ रुपये निवेश का वादा करने वाली 18 कंपनियों का भी चयन किया है। इनमें 10 कंपनियां एसी के पुर्जों का और 8 कंपनियां एलईडी बल्ब का उत्पादन करती हैं। इन 18 कंपनियों में वोल्टास, मर्क इलेक्ट्रॉनिक्स, ल्यूमैक्स इंडस्ट्रीज आदि शामिल हैं।
शेष छह आवेदकों में मौजूदा पीएलआई लाभार्थी शामिल हैं जिन्हें उच्च निवेश श्रेणियों में अपग्रेड करने के लिए चुना गया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इन छह आवेदकों ने 1,217 करोड़ रुपए के अतिरिक्त निवेश का वादा किया है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, ब्लू स्टार क्लाइमेटेक आदि कंपनियों में शामिल हैं।
कुल मिलाकर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के लिए पीएलआई योजना के तहत 84 कंपनियां 10,478 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही हैं। इससे करीब 1,72,663 करोड़ रुपए मूल्य का उत्पादन होगा। बयान में कहा गया है कि एक कंपनी ने अपना आवेदन वापस ले लिया।
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के लिए पीएलआई योजना को इस तरीके से डिजाइन किया गया है ताकि देश में एसी और एलईडी लाइट उद्योग के लिए कलपुर्जों का पूरा परिवेश तैयार हो सके और भारत को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का अभिन्न हिस्सा बनाया जा सके।