'मंदी' पर बोले राजीव बजाज, इंडस्ट्री की अपनी गलतियों से आई ऑटो सेक्टर में मंदी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Aug, 2019 06:26 PM

rajiv bajaj slams grandstanding by indian automobile firms

ऑटो सेक्टर में संकट की ढेर सारी खबरों के बीच बजाज ऑटो के मैनेजिंग डारेक्टर राजीव बजाज ने कहा कि उद्योग को अपने गिरेबां में झांककर अपनी कमियों को देखना चाहिए बजाय कि ये मांग करने के कि सरकार को राहत पैकेज देना चाहिए। ऑटोमोबाइल क्षेत्र की दिग्गज...

बिजनेस डेस्कः ऑटो सेक्टर में संकट की ढेर सारी खबरों के बीच बजाज ऑटो के मैनेजिंग डारेक्टर राजीव बजाज ने कहा कि उद्योग को अपने गिरेबां में झांककर अपनी कमियों को देखना चाहिए बजाय कि ये मांग करने के कि सरकार को राहत पैकेज देना चाहिए। ऑटोमोबाइल क्षेत्र की दिग्गज कंपनियां मारुति तथा महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने बिक्री में गिरावट से निपटने तथा छंटनी को रोकने को लेकर ऑटो उद्योग के लिए केंद्र से वित्तीय प्रोत्साहन पैकेज की मांग की है। 

PunjabKesari

बजाज ने कहा कि वित्तीय मदद मांगने से पहले उद्योग को खुद से यह पूछने की जरूरत है कि क्या उसने वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनने के लिए पर्याप्त प्रयास किए हैं। एक बिजनेस चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारतीय उद्योग के उत्पाद 'औसत दर्जे' के होते हैं। 

PunjabKesari

उद्योगों को खुद के अंदर झांकने की जरूरत 
राजीव बजाज ने कहा कि ऑटोमोबाइल उद्योग में जो मंदी का माहौल है, वह उसकी खुद की वजह से है। उन्होंने कहा, 'अधिकतर कंपनियां अपने उत्पादों का निर्यात करने में सक्षम नहीं हैं, जिसका कारण उनकी गुणवत्ता का औसत दर्जे का होना है, जिसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में वह टिक नहीं पाता। मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता हूं, लेकिन जब आप कुछ भी बनाने हैं... जब आप स्कूटर, बाइक, कार, जीप, एसयूवी, ट्रक तथा बस बनाएंगे, वह निश्चित तौर पर किसी भी रूप में विश्वस्तरीय नहीं होने जा रहा।' 

PunjabKesari

ऑटो इंडस्ट्री में कोई संकट नहीं 
ऑटो इंडस्ट्री में हाल के दिनों में कर्मचारियों की छंटनी से जुड़ी रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए बजाज ने कहा कि इस तरह का भय बेचने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैं इस बात से सहमति जताता हूं कि यह कठिन वक्त है, लेकिन बिक्री में महज 5 से 7 फीसदी की गिरावट को संकट का नाम नहीं दिया जा सकता।' 

निर्यात पर फोकस करे इंडस्ट्री 
उद्योग को भारत के बाहर अपना विस्तार करने से जुड़े सवाल पर बजाज ने कहा कि उद्योग को घरेलू बाजार में बिक्री में हो रही गिरावट से निपटने के लिए वैश्विक बाजारों में निर्यात पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए। 

ऑटो सेक्टर में 19 साल की सबसे बड़ी गिरावट
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटो मोबाइल मैन्यूफेचर्स (SIAM) की 13 अगस्त को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कुल कार बिक्री जुलाई में 18.71 फीसदी गिरकर 18,25,148 रही जो जुलाई 2018 में 22,45,223 थी। ये दिसंबर 2000 के बाद कार बिक्री में आई सबसे बड़ी गिरावट है। उस दौरान कार बाजार में 21.81 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!