रतन टाटा ने भारतीय उद्योग जगत के लिए स्थायी विरासत छोड़ी: Hyundai MD

Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Oct, 2024 01:01 PM

ratan tata has left a lasting legacy for indian industry hyundai md

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) उन्सू किम ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिवंगत रतन टाटा के दूरदर्शी नेतृत्व और योगदान ने भारतीय उद्योग जगत के लिए स्थायी विरासत छोड़ी है। टाटा संस के मानद चेयरमैन के निधन पर अपने शोक संदेश में किम ने कहा,...

बिजनेस डेस्कः हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) उन्सू किम ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिवंगत रतन टाटा के दूरदर्शी नेतृत्व और योगदान ने भारतीय उद्योग जगत के लिए स्थायी विरासत छोड़ी है। टाटा संस के मानद चेयरमैन के निधन पर अपने शोक संदेश में किम ने कहा, ‘‘हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड रतन टाटा के निधन से बहुत दुखी हैं।'' उन्होंने कहा कि उनके दूरदर्शी नेतृत्व और भारतीय उद्योग के लिए योगदान ने स्थायी विरासत छोड़ी है। 

किम ने कहा, ‘‘उनके परिवार और टाटा समूह के प्रति हमारी संवेदनाएं।'' वहीं वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल हेब्बार ने कहा कि उद्योगपति रतन टाटा के निधन को ‘‘एक युग का अंत'' करार दिया। अग्रवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, "टाटा ने परिवर्तन, उत्कृष्टता और अखंडता की विरासत छोड़ी है। टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन नवल टाटा ने बुधवार रात साढ़े 11 बजे दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह 86 वर्ष के थे।"

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!