mahakumb

आज रिटायर होंगे RBI गवर्नर शक्तिकांत दास, ऑफिस छोड़ने से पहले कही ये बड़ी बातें

Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Dec, 2024 10:46 AM

rbi governor shaktikanta das will retire today got emotional before

शक्तिकांत दास आज भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर पद से रिटायर हो रहे हैं। उन्होंने 12 दिसंबर 2018 को उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद गवर्नर का पदभार संभाला था। अपनी विदाई के मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण...

बिजनेस डेस्कः शक्तिकांत दास आज भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर पद से रिटायर हो रहे हैं। उन्होंने 12 दिसंबर 2018 को उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद गवर्नर का पदभार संभाला था। अपनी विदाई के मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य हितधारकों का आभार व्यक्त किया। शक्तिकांत दास की जगह राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा रिजर्व बैंक के नए गवर्नर होंगे। वह 11 दिसंबर को वो नए गवर्नर का पदभार संभाल लेंगे।

शक्तिकांत दास ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘आज RBI गवर्नर के रूप में पद छोड़ दूंगा। आप सभी के समर्थन और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मुझे RBI गवर्नर के रूप में देश की सेवा करने का अवसर देने और उनके मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत-बहुत आभार। उनके विचारों और सोच से बहुत लाभ हुआ।'

PunjabKesari

असाधारण कठिन दौर को पार कर लियाः दास

उन्होंने आगे कहा, ‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को उनके निरंतर समर्थन के लिए हार्दिक धन्यवाद। राजकोषीय-मौद्रिक समन्वय अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर था और इसने हमें पिछले छह सालों के दौरान कई चुनौतियों से निपटने में मदद की। मैं वित्तीय क्षेत्र और अर्थव्यवस्था के सभी हितधारकों, विशेषज्ञों और अर्थशास्त्रियों, उद्योग निकायों और संघों, कृषि, सहकारी और सेवा क्षेत्रों के संगठनों को उनके इनपुट और नीतिगत सुझावों के लिए धन्यवाद देता हूं।’

अपने मैसेज के अंत में दास ने कहा, ‘आरबीआई की पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद। साथ मिलकर हमने अभूतपूर्व वैश्विक झटकों के असाधारण कठिन दौर को सफलतापूर्वक पार किया। आरबीआई एक भरोसेमंद और विश्वसनीय संस्थान के रूप में और भी ऊंचाई हासिल करे, यही कामना है। आप सभी को मेरी शुभकामनाएं।’
 
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!