UPI का इस्तेमाल करने वालों के लिए जरूरी खबर, RBI ने लिया बड़ा फैसला

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Oct, 2024 11:24 AM

rbi increased the limit of upi transaction upi lite wallet limit also increased

आजकल हर कोई छोटी से छोटी पेमेंट करने के लिए UPI या UPI लाइट का इस्तेमाल करता है। UPI के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने UPI लाइट से पेमेंट की लिमिट बढ़ा दी है। RBI ने UPI लाइट और UPI 123पे की पेमेंट लिमिट बढ़ाई है। UPI लाइट...

बिजनेस डेस्कः आजकल हर कोई छोटी से छोटी पेमेंट करने के लिए UPI या UPI लाइट का इस्तेमाल करता है। UPI के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने UPI लाइट से पेमेंट की लिमिट बढ़ा दी है। RBI ने UPI लाइट और UPI 123पे की पेमेंट लिमिट बढ़ाई है। UPI लाइट वॉलेट की लिमिट 2,000 रुपए से बढ़ाकर 5,000 रुपए कर दी गई है। वहीं, UPI 123पे से ट्रांजेक्शन लिमिट को 5,000 रुपए से बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दिया गया है यानी अब आप UPI लाइट वॉलेट से 5 हजार रुपए तक के पेमेंट कर सकते हैं।

क्या है UPI 123पे फीचर?

UPI 123पे फीचर फोन यूजर के लिए एक इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम है, जो UPI पेमेंट का सुरक्षित और भरोसेमंद तरीके से यूज कर सकते हैं। UPI 123पे के जरिए फोन यूजर चार टेक्नोलॉजी ऑप्शन के आधार पर अलग-अलग प्रकार के लेनदेन कर सकते हैं। इनमें आईवीआर नंबर पर कॉल करना, फीचर फोन में ऐप की फंक्शनैलिटी, मिस्ड कॉल-बेस्ड और प्रॉक्सिमिटी साउंड बेस पेमेंट शामिल हैं। 

UPI से भर सकेंगे 5 लाख तक का टैक्स

रिजर्व बैंक ने इसके अलावा यूपीआई से टैक्स भरने की लिमिट को भी बढ़ा दिया है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि अब यूपीआई से टैक्स भरने की लिमिट को 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए प्रति ट्रांजेक्शन किया जा रहा है।

UPI का इस्तेमाल अभी और बढ़ेगा

PwC India रिपोर्ट के अनुसार, 2028-29 तक यूपीआई पर कुल ट्रांजेक्शन 439 अरब हो जाएगा जो अभी 131 अरब है। इससे पता चलता है कि डिजिटल पेमेंट में 91 फीसदी की उछाल आने की संभावना है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!