Gold Reserves: जमकर सोना खरीद रहा RBI, नवंबर में खरीदा आठ टन गोल्ड, अब इतना हो गया भंडार

Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Jan, 2025 11:06 AM

rbi is buying gold in large numbers bought eight tonnes of gold in november

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोने की खरीद ताबड़तोड़ बरकरार रखी है। दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने नवंबर, 2024 में अपने भंडार में सामूहिक रूप से 53 टन सोना जोड़ा, जिसमें RBI का भी आठ टन सोना शामिल था। पिछले साल 2024 में आरबीआई ने करीब 73 टन सोना खरीदा...

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोने की खरीद ताबड़तोड़ बरकरार रखी है। दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने नवंबर, 2024 में अपने भंडार में सामूहिक रूप से 53 टन सोना जोड़ा, जिसमें RBI का भी आठ टन सोना शामिल था। पिछले साल 2024 में आरबीआई ने करीब 73 टन सोना खरीदा है। यह आंकड़ा चीन के मुकाबले दोगुने से भी ज्‍यादा है। विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) ने आंकड़े जारी कर बताया कि दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने नवंबर, 2024 में अपने भंडार में कुल 53 टन सोना जोड़ा। इसमें से आरबीआई का भी 8 टन सोना शामिल था।

रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2024 में अधिकांश उभरते बाजारों के केंद्रीय बैंक वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के माहौल में एक स्थिर एवं सुरक्षित संपत्ति की जरूरत को देखते हुए सोने के खरीदार बने रहे। डब्ल्यूजीसी ने नवंबर माह की अपनी रिपोर्ट में कहा है कि साल 2024 के अंतिम चरण में दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने सोने की मांग में अग्रणी भूमिका जारी रखी। नवंबर में केंद्रीय बैंकों ने सामूहिक रूप से अपनी स्वर्ण हिस्सेदारी 53 टन बढ़ाई है।

RBI के पास कितना भंडार

रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक ने साल 2024 में सोना खरीदने का सिलसिला नवंबर माह में भी जारी रखा और इस महीने उसने अपने भंडार में आठ टन और सोना जोड़ा। इसके साथ ही वर्ष 2024 में आरबीआई के खरीदे गए कुल सोने की मात्रा बढ़कर 73 टन हो गई जबकि उसका कुल स्वर्ण भंडार 876 टन पहुंच गया है। आरबीआई सोना खरीद के मामले में 2024 में पोलैंड के केंद्रीय बैंक एनबीपी के बाद दूसरे स्थान पर है। नेशनल बैंक ऑफ पोलैंड (एनबीपी) ने नवंबर में कुल 21 टन सोना खरीदा और उसकी इस साल की खरीद बढ़कर 90 टन हो गई है।

चीन ने कितना सोना खरीदा

रिपोर्ट में कहा गया है कि पीपल्स बैंक ऑफ चाइना ने छह महीने के अंतराल के बाद सोने की खरीद दोबारा शुरू कर दी है। उसने नवंबर के महीने में पांच टन सोना खरीदा जिससे उसकी इस साल कुल खरीद बढ़कर 34 टन हो गई। चीन के केंद्रीय बैंक के पास कुल 2,264 टन सोने का भंडार है। इस बीच, सिंगापुर का मौद्रिक प्राधिकरण नवंबर में सोना बेचने के मामले में सबसे आगे रहा। उसने इस माह पांच टन सोना बेचा जिससे उसका कुल स्वर्ण भंडार घटकर 223 टन रह गया।

सोना खरीदने से क्‍या फायदा

आरबीआई सहित दुनियाभर के केंद्रीय बैंक आखिर क्‍यों ताबड़तोड़ सोना खरीद रहे हैं। इसकी वजह ये है कि किसी भी आपात स्थित में सिर्फ गोल्‍ड ही है, जो अर्थव्‍यवस्‍था को संभाल सकता है। अगर किसी देश की करेंसी पर दिक्‍कत आती है अथवा उसके विदेशी मुद्रा भंडार में रखी करेंसी किसी कारणवश अवैध हो जाती है तो ऐसे हालात में सिर्फ सोना ही है, जो अर्थव्‍यवस्‍था की मदद कर सकता है।
 
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!