Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Feb, 2025 04:39 PM
![rbi issues alert on threats of digital arrest coming on whatsapp](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_38_581634260digitalarrest-ll.jpg)
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देशभर के लोगों को एक अहम चेतावनी जारी की है। साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए RBI ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासतौर पर उन लोगों को जो WhatsApp और अन्य वीडियो कॉलिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं।
बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देशभर के लोगों को एक अहम चेतावनी जारी की है। साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए RBI ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासतौर पर उन लोगों को जो WhatsApp और अन्य वीडियो कॉलिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं।
RBI ने क्या कहा?
RBI द्वारा भेजे गए मैसेज में लिखा है, "क्या आपको डिजिटल गिरफ्तारी की धमकी दी जा रही है? कानून में डिजिटल अरेस्ट जैसा कुछ भी नहीं है। अपनी व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें और न ही किसी को पैसे भेजें। अगर आपको ऐसी कोई धमकी मिले, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।"
क्या है डिजिटल अरेस्ट स्कैम?
साइबर अपराधी WhatsApp पर वीडियो कॉल कर लोगों को डराते हैं और खुद को सरकारी एजेंसी या पुलिस अधिकारी बताकर डिजिटल अरेस्ट की धमकी देते हैं। इसके बदले में वे रिहाई के लिए पैसों की मांग करते हैं। कई लोग इस ठगी का शिकार हो चुके हैं और लाखों रुपए गंवा चुके हैं। कुछ मामलों में लोग मानसिक तनाव में आकर गंभीर कदम भी उठा चुके हैं।
कैसे बचें इस तरह के साइबर फ्रॉड से?
✔ किसी अनजान व्यक्ति के वीडियो कॉल का जवाब न दें।
✔ अगर कोई आपको डिजिटल अरेस्ट की धमकी दे, तो फोन काट दें और तुरंत 1930 पर कॉल करें।
✔ अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी किसी से साझा न करें।
✔ आधिकारिक एजेंसियां कभी भी इस तरह की मांग नहीं करतीं, ऐसे मामलों की तुरंत साइबर सेल में शिकायत करें।
साइबर क्राइम के बढ़ते मामले
भारत में WhatsApp फ्रॉड और अन्य ऑनलाइन ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्र और राज्य सरकारें साइबर क्राइम पर काबू पाने के लिए कई कड़े कदम उठा रही हैं लेकिन जब तक लोग सतर्क नहीं होंगे, तब तक ये अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब होते रहेंगे।
RBI की सलाह- सतर्क रहें, जागरूक बनें और किसी भी साइबर ठगी का शिकार न बनें।