RBI ने जारी किया वित्त वर्ष 2025-26 के लिए MPC बैठक का शेड्यूल, जानिए कब होंगे नीतिगत फैसले

Edited By jyoti choudhary,Updated: 26 Mar, 2025 06:10 PM

rbi released schedule mpc meeting for the financial year 2025 26

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठकों की तारीखों की घोषणा कर दी है। यह समिति ब्याज दरों में बदलाव और मौद्रिक नीति से जुड़े अहम फैसले लेती है, जिससे लोन, EMI और बचत पर सीधा असर पड़ता है।

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठकों की तारीखों की घोषणा कर दी है। यह समिति ब्याज दरों में बदलाव और मौद्रिक नीति से जुड़े अहम फैसले लेती है, जिससे लोन, EMI और बचत पर सीधा असर पड़ता है।

MPC की बैठकें हर दो महीने में आयोजित होती हैं और इनके नतीजे ब्याज दरों, महंगाई और आर्थिक नीतियों को प्रभावित करते हैं। इस साल की बैठकों में लिए जाने वाले फैसलों का होम लोन, ऑटो लोन और अन्य क्रेडिट फैसलों पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है।

MPC की मीटिंग्स का पूरा शेड्यूल

  • पहली मीटिंग: 7 से 9 अप्रैल 2025
  • दूसरी मीटिंग: 4 से 6 जून 2025
  • तीसरी मीटिंग: 5 से 7 अगस्त 2025
  • चौथी मीटिंग: 29 सितंबर से 1 अक्टूबर 2025
  • पांचवीं मीटिंग: 3 से 5 दिसंबर 2025
  • छठी मीटिंग: 4 से 6 फरवरी 2026

इन बैठकों में RBI की छह सदस्यीय टीम देश की आर्थिक स्थिति, महंगाई दर, विकास दर और अंतरराष्ट्रीय संकेतों को ध्यान में रखते हुए ब्याज दरों को तय करती है।
 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!