Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Jan, 2025 01:18 PM
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2025 के लिए स्टेटवाइज बैंक हॉलिडे की सूची जारी कर दी है। राज्यों के रीजनल त्योहारों के कारण हर राज्य में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होंगी। जनवरी 2025 में बैंकों की छुट्टियों की सूची पर खास ध्यान दिया गया है।
बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2025 के लिए स्टेटवाइज बैंक हॉलिडे की सूची जारी कर दी है। राज्यों के रीजनल त्योहारों के कारण हर राज्य में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होंगी। जनवरी 2025 में बैंकों की छुट्टियों की सूची पर खास ध्यान दिया गया है।
जनवरी बैंक अवकाश 2025
- 1 जनवरी, 2025 को, आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, इंफाल, ईटानगर, कोहिमा, कोलकाता और शिलांग में बैंक नए साल के दिन या लूसोंग या नामसूंग में बंद रहेंगे।
- 2 जनवरी, 2025 को आइजोल, गंगटोक में लूसोंग/नामसूंग/नए साल का जश्न मनाने के लिए बैंक बंद रहेंगे।
- 6 जनवरी, 2025 को श्री गुरु गोबिंद सिंह के जन्मदिन के मौके पर चंडीगढ़ में बैंक बंद रहेंगे।
- 11 जनवरी को आइजोल और इंफाल में मिशनरी दिवस/इमोइनु इरतपा के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
- 14 जनवरी 2025 को अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद ( आंध्र प्रदेश), हैदराबाद (तेलंगाना), ईटानगर, कानपुर और लखनऊ में मकर संक्रांति/उत्तरायण पुण्यकाल/पोंगल/माघे संक्रांति/माघ बिहू/हजरत अली के जन्मदिन के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
- 15 जनवरी, 2025 को चेन्नई में तिरुवल्लुवर दिवस के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे।
- 16 जनवरी, 2025 को चेन्नई में उझावर थिरुनल के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
- 23 जनवरी, 2025 को अगरतला, भुवनेश्वर और कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती और वीर सुरेंद्रसाई जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
ऑनलाइन, मोबाइल बैंकिंग सर्विस करें यूज
मॉर्डन बैंकिंग बैंक बंद होने के बावजूद भी कई तरह की सुविधाएं प्रोवाइड करा रही है। नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यहां तक कि व्हाट्सएप बैंकिंग सहित ऑनलाइन बैंकिंग प्लेटफॉर्म विभिन्न फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए सुरक्षित और कुशल चैनल प्रदान करते हैं। ये प्लेटफॉर्म कस्टमर्स की जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए मजबूत एन्क्रिप्शन उपयोग करते हैं। ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ग्राहक बैंक ब्रांच बंद होने के बाद भी बिल पेमेंट, फंड ट्रांसफर और अकाउंट इंक्वायरी जैसे ट्रांजेक्शन की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।