RBI ने हटाया बैन, 6% तक उछला गया यह शेयर, निवेशकों को राहत

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Jan, 2025 12:42 PM

rbi removed the ban this stock jumped by 6  relief to investors

आज 9 जनवरी को मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर में जोरदार उछाल देखा गया। शुरुआती कारोबार में यह 6% बढ़कर 191 रुपए तक पहुंच गया। यह बढ़त भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा मणप्पुरम की माइक्रोफाइनेंस यूनिट, असिर्वाद माइक्रोफाइनेंस पर लगे प्रतिबंध हटाने के बाद...

बिजनेस डेस्कः आज 9 जनवरी को मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर में जोरदार उछाल देखा गया। शुरुआती कारोबार में यह 6% बढ़कर 191 रुपए तक पहुंच गया। यह बढ़त भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा मणप्पुरम की माइक्रोफाइनेंस यूनिट, असिर्वाद माइक्रोफाइनेंस पर लगे प्रतिबंध हटाने के बाद आई। RBI ने कंपनी द्वारा नियामक दिशानिर्देशों के पालन में किए गए सुधारों से संतुष्ट होने के बाद यह कदम उठाया।

RBI का प्रतिबंध और इसका असर

RBI ने अक्टूबर 2024 में असिर्वाद माइक्रोफाइनेंस की प्राइसिंग पॉलिसी को लेकर चिंताएं जताई थीं और बैन लगाया था। इस पॉलिसी को नियमों के अनुसार नहीं माना गया था। मणप्पुरम फाइनेंस ने 2015 में असिर्वाद माइक्रोफाइनेंस का अधिग्रहण किया था, जो कम आय वाली महिलाओं को माइक्रोफाइनेंस लोन उपलब्ध कराती है। वित्त वर्ष 2024 में मणप्पुरम के कुल राजस्व में माइक्रोफाइनेंस सेगमेंट का योगदान 27% रहा।

ब्रोकरेज फर्मों की राय

जेफरीज

टारगेट प्राइस: 190 रुपए
रेटिंग: होल्ड
विश्लेषण: बैन हटने को सकारात्मक माना गया लेकिन माइक्रोफाइनेंस सेगमेंट में निकट भविष्य में चुनौतियां बनी रह सकती हैं।

मॉर्गन स्टैनली

टारगेट प्राइस: 175 रुपए
रेटिंग: इक्वल-वेट
विश्लेषण: डिस्बर्समेंट और नई लोन प्राइसिंग पर मैनेजमेंट की स्पष्टता का इंतजार।

सुबह 11 बजे तक मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर एनएसई पर 4% की तेजी के साथ 187 रुपए पर कारोबार कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि 18 अक्टूबर को प्रतिबंध लगने के बाद से अब तक स्टॉक में करीब 22% की बढ़त हो चुकी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!