Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Feb, 2025 10:58 AM
![rbi s big step to curb digital fraud bank in domain will start from april](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_10_56_361226757digitalfraud-ll.jpg)
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने डिजिटल फ्रॉड में बढ़ोतरी को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन बैंकिंग और डिजिटल लेनदेन में तेजी के साथ साइबर धोखाधड़ी के मामलों में भी इजाफा हो रहा है, जिसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की...
बिजनेस डेस्कः भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने डिजिटल फ्रॉड में बढ़ोतरी को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन बैंकिंग और डिजिटल लेनदेन में तेजी के साथ साइबर धोखाधड़ी के मामलों में भी इजाफा हो रहा है, जिसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, अप्रैल 2025 से बैंकों के लिए Bank.in डोमेन शुरू किया जाएगा। यह डोमेन केवल अधिकृत बैंकों को मिलेगा, जिससे ग्राहकों को सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग सेवा सुनिश्चित की जा सकेगी और फर्जी वेबसाइटों से बचाव किया जा सकेगा।
आपको बता दें कि आरबीआई ने आज 7 फरवरी को रेपो रेट में 25 बेसिस अंक की कटौती की घोषणा की है। नए गवर्नर की नियुक्ति के बाद आरबीआई की एमपीसी की यह पहली बैठक थी और इसमें रेपो रेट में कटौती का फैसला हो गया। पांच साल में पहली बार रेपो रेट में कटौती की गई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने रेपो रेट में 0.25% की कटौती करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही रेपो रेट 6.5% से घटकर 6.25% हो गया है। इस तरह मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में कटौती के बाद एक और बड़ी राहत मिली है। रेपो रेट में कटौती से सभी तरह के लोन की किस्त में कमी आएगी।