mahakumb

किसानों को राहत देने के लिए RBI का बड़ा कदम, दिया ये तोहफा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Dec, 2024 12:30 PM

rbi takes a big step to provide relief to farmers

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किसानों को राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब किसान बैंक से बिना किसी गारंटी के 2 लाख रुपए तक का लोन ले सकेंगे। पहले यह सीमा 1.6 लाख रुपए थी। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को मौद्रिक नीति समीक्षा के दौरान...

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किसानों को राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब किसान बैंक से बिना किसी गारंटी के 2 लाख रुपए तक का लोन ले सकेंगे। पहले यह सीमा 1.6 लाख रुपए थी। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को मौद्रिक नीति समीक्षा के दौरान बताया कि महंगाई और कृषि कच्चे माल की बढ़ती लागत को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस कदम का उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करना है।

यह भी पढ़ें: RBI MPC बैठक में बड़ा फैसला, बैंकों को दिया तोहफा

छोटे किसानों को होगा सबसे अधिक फायदा 

दास ने कहा कि इससे बैंकों से कर्ज लेने को लेकर छोटे और सीमांत किसानों का दायरा बढ़ेगा। उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने 2010 में कृषि क्षेत्र को बिना किसी गारंटी के एक लाख रुपए देने की सीमा तय की थी। बाद में 2019 में इसे बढ़ाकर 1.6 लाख रुपए कर दिया गया था। आरबीआई ने कहा कि इस संबंध में परिपत्र जल्द ही जारी किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: ₹83 का IPO 157 रुपए पर हुआ लिस्ट, निवेशकों को 90% का मुनाफा, पहले ही दिन लगा अपर सर्किट 

वृद्धि दर अनुमान घटाया

RBI ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की पांचवीं द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में लगातार 11वीं बार नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं किया और इसे 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा। इसके साथ ही आरबीआई ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 7.2 प्रतिशत से घटाकर 6.6 प्रतिशत कर दिया है। आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष में खुदरा मुद्रास्फीति के अनुमान को 4.5 प्रतिशत बढ़ाकर 4.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बुधवार को शुरू हुई तीन दिवसीय बैठक में लिए गए इन निर्णयों की जानकारी दी।  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!