Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Nov, 2024 05:26 PM
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) समय-समय पर देश के कई बैंकों पर नियमों का पालन न करने पर जुर्माना लगाता रहता है। RBI ने एसबीआई (SBI, पीएनबी (PNB), आईसीआईसीआई (ICICI) और एचडीएफसी (HDFC) जैसे कई बड़े बैंकों पर भी भारी जुर्माना लगाया हुआ है। RBI ने अब भारत के...
बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) समय-समय पर देश के कई बैंकों पर नियमों का पालन न करने पर जुर्माना लगाता रहता है। RBI ने एसबीआई (SBI, पीएनबी (PNB), आईसीआईसीआई (ICICI) और एचडीएफसी (HDFC) जैसे कई बड़े बैंकों पर भी भारी जुर्माना लगाया हुआ है। RBI ने अब भारत के प्राइवेट बैंक साउथ इंडियन बैंक के ऊपर नियमों का पालन न करने के लिए जुर्माना लगाया है। साउथ इंडियन बैंक ने जमा पर ब्याज दर और कस्टमर सर्विस से संबंधित कुछ नियमों का पालन नहीं किया है, जिस कारण से RBI ने साउथ इंडियन बैंक पर लाखों का जुर्माना लगाया है।
साउथ इंडियन बैंक पर लगा 59.20 लाख का जुर्माना
RBI द्वारा साउथ इंडियन बैंक पर पूरे 59.20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल, पिछले साल मार्च में RBI की तरफ से बैंक की वित्तीय स्थिति के बारे में पर्यवेक्षणीय मूल्यांकन के लिए सांविधिक जांच की गई थी। RBI ने निर्देशों और संबंधित पत्राचार का पालन नहीं करने पर साउथ इंडियन बैंक को नोटिस जारी किया था। नोटिस पर बैंक के जवाब और व्यक्तिगत सुनवाई के दौरान दिए गए मौखिक प्रस्तुतीकरण पर विचार करने के बाद RBI ने बैंक के खिलाफ लगे आरोप सही पाए, जिसके बाद RBI ने बैंक पर जुर्माना लगाने का फैसला लिया।
RBI ने कहा कि SMS/ईमेल या पत्र के जरिए कुछ ग्राहकों को सूचित किए बिना मिनिमम बैलेंस / एवरेज बैलेंस नहीं रखने पर पेनल्टी लगाई है। RBI ने कहा कि यह पेनाल्टी वैधानिक और नियामकीय अनुपालन में कमियों पर बेस्ड है और इसका मकसद बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या करार की वैधता पर कोई प्रभाव डालना नहीं है।
क्या ग्राहकों पर पड़ेगा असर?
अगर आप साउथ इंडियन बैंक के ग्राहक हैं, तो आपको बता दें कि RBI द्वारा बैंक पर लगाए गए जुर्माने का ग्राहक पर कोई भी असर नहीं पड़ने वाला है।