Edited By jyoti choudhary,Updated: 15 Feb, 2025 10:44 AM
![rbi took action against these three banks imposed a fine of rs 73 lakh](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_10_43_263255611fine-ll.jpg)
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नियमों के उल्लंघन के लिए नैनीताल बैंक, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक और श्रीराम फाइनेंस पर कुल 73.9 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। बैंकिंग सेक्टर में यह बड़ा एक्शन माना जा रहा है।
बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नियमों के उल्लंघन के लिए नैनीताल बैंक, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक और श्रीराम फाइनेंस पर कुल 73.9 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। बैंकिंग सेक्टर में यह बड़ा एक्शन माना जा रहा है।
RBI ने क्या कहा?
RBI ने साफ किया कि ये जुर्माने सिर्फ नियमों के पालन में खामियों की वजह से लगाए गए हैं। इसका मतलब यह नहीं कि इन बैंकों या कंपनियों के किसी लेन-देन को अवैध करार दिया गया है। साथ ही, अगर आगे भी गड़बड़ियां मिलीं, तो और सख्त कार्रवाई की जा सकती है। RBI का यह कड़ा कदम अन्य बैंकों और NBFCs के लिए चेतावनी है कि अगर नियमों की अनदेखी की, तो जुर्माना पक्का है।
किस पर कितना जुर्माना और क्यों?
नैनीताल बैंक: 61.40 लाख रुपए का जुर्माना
वजह: ब्याज दरों और ग्राहक सेवा से जुड़े नियमों का उल्लंघन
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक: ₹6.70 लाख का जुर्माना
वजह: लोन और एडवांस से जुड़े RBI के निर्देशों का पालन न करना
श्रीराम फाइनेंस: ₹5.80 लाख का जुर्माना
वजह: KYC नियमों और क्रेडिट जानकारी देने के फॉर्मेट का उल्लंघन