भारत के स्मार्टफोन बाजार में रिकॉर्ड वृद्धि, इस चीनी कंपनी का रहा दबदबा, Apple ने बनाया रिकॉर्ड

Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Nov, 2024 01:28 PM

record growth in india smartphone market this chinese company dominated

भारत का स्मार्टफोन बाजार जुलाई-सितंबर तिमाही में 6 प्रतिशत बढ़कर 4.6 करोड़ यूनिट पर पहुंच गया है। इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) की रिपोर्ट के मुताबिक इस तिमाही में Vivo सबसे आगे रहा और टॉप-10 ब्रांड्स में आईक्यू ने सबसे ज्यादा ग्रोथ रेट दर्ज की।...

बिजनेस डेस्कः भारत का स्मार्टफोन बाजार जुलाई-सितंबर तिमाही में 6 प्रतिशत बढ़कर 4.6 करोड़ यूनिट पर पहुंच गया है। इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) की रिपोर्ट के मुताबिक इस तिमाही में Vivo सबसे आगे रहा और टॉप-10 ब्रांड्स में आईक्यू ने सबसे ज्यादा ग्रोथ रेट दर्ज की। रिपोर्ट के अनुसार, चीनी कंपनियों का बाजार में दबदबा बना रहा और प्रमुख ब्रांड्स ने मिलकर लगभग 72 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की। रिपोर्ट के अनुसार, “भारतीय स्मार्टफोन बाजार में लगातार पांचवीं तिमाही में वृद्धि हुई है।

Apple के लिए रहा सबसे बड़ा तिमाही प्रदर्शन

2024 की तीसरी तिमाही में भारत में स्मार्टफोन बिक्री 4.6 करोड़ यूनिट तक पहुंच गई, जो सालाना आधार पर 5.6 प्रतिशत की वृद्धि है। IDC के ग्लोबल मोबाइल फोन ट्रैकर के अनुसार, इस तिमाही में Apple ने 8.6 प्रतिशत और सैमसंग ने 12.3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की। Apple ने 40 लाख यूनिट के साथ अपनी सबसे बड़ी तिमाही दर्ज की, जिसमें आईफोन-15 और आईफोन-13 सबसे अधिक बिके। इसके परिणामस्वरूप, एप्पल (28.7 प्रतिशत) और सैमसंग (15.2 प्रतिशत) की हिस्सेदारी में और अंतर आया।

प्रीमियम स्मार्टफोन्स में जबरदस्त वृद्धि

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रीमियम स्मार्टफोन (50,000 रुपए से 68,000 रुपए के बीच) सेगमेंट में 86 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और उनकी हिस्सेदारी एक वर्ष पहले के 2 प्रतिशत से बढ़कर 4 प्रतिशत हो गई। प्रमुख प्रीमियम मॉडल में आईफोन 15/13/14, गैलेक्सी एस23 और वनप्लस 12 शामिल थे। प्रीमियम सेगमेंट में Apple की हिस्सेदारी सालाना आधार पर बढ़कर 71 प्रतिशत हो गई, जबकि सैमसंग की हिस्सेदारी एक साल पहले के 30 प्रतिशत से घटकर 19 प्रतिशत रह गई।

5G स्मार्टफोन्स की एवरेज प्राइस में कमी

शुरुआती प्रीमियम सेगमेंट (16,000 रुपये से 35,000 रुपए) में पिछले वर्ष की तुलना में 42 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि देखी गई और इस सेगमेंट का कुल बिक्री में योगदान 28 प्रतिशत रहा। ओप्पो को सबसे ज्यादा लाभ हुआ, जबकि सैमसंग और वीवो की हिस्सेदारी में कमी आई। रिपोर्ट के अनुसार, 5G स्मार्टफोन की हिस्सेदारी बढ़कर 83 प्रतिशत हो गई, जो पिछले साल 57 प्रतिशत थी। 5G स्मार्टफोन का औसत बिक्री मूल्य (एएसपी) सालाना आधार पर 20 प्रतिशत घटकर 24,600 रुपए रह गया।

Vivo और Oppo की अच्छी बाजार हिस्सेदारी

इस तिमाही में वीवो की बाजार हिस्सेदारी सबसे अधिक 15.8 प्रतिशत रही और कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई। ओप्पो की बाजार हिस्सेदारी 13.9 प्रतिशत रही, रियलमी की हिस्सेदारी 11.5 प्रतिशत, शाओमी की 11.4 प्रतिशत, पोको की 5.8 प्रतिशत, मोटोरोला की 5.7 प्रतिशत, आईक्यू की 4.2 प्रतिशत और वनप्लस की हिस्सेदारी 3.6 प्रतिशत रही।

टैबलेट पीसी बाजार में भी वृद्धि

साइबरमीडिया रिसर्च (CMR) के मुताबिक, 2024 की तीसरी तिमाही में भारत के टैबलेट पीसी बाजार में सालाना आधार पर 46 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। इस श्रेणी में 34 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ Apple का आईपैड सबसे आगे रहा। 20,000-30,000 रुपये के टैबलेट की बिक्री में 108 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो प्रीमियम डिवाइसों की ओर बदलाव को दर्शाता है। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!