Gold price in India: सोने की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, अब तक का सबसे ऊंचा स्तर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Nov, 2024 04:10 PM

record rise in gold prices highest level since 1995

सोने की कीमतों (Gold prices) में लगातार उछाल जारी है। इस वर्ष अब तक सोने की कीमत में 34 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो कि 1995 के बाद का सबसे उच्चतम स्तर है। इस साल सोने ने 41 बार अपने ऑल-टाइम हाई को छुआ है, जबकि 2011 में यह संख्या 34

बिजनेस डेस्कः सोने की कीमतों (Gold prices) में लगातार उछाल जारी है। इस वर्ष अब तक सोने की कीमत में 34 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो कि 1995 के बाद का सबसे उच्चतम स्तर है। इस साल सोने ने 41 बार अपने ऑल-टाइम हाई को छुआ है, जबकि 2011 में यह संख्या 34 बार थी। इतिहास में पहली बार सोने की कीमत 2,800 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंची है। यदि महंगाई को ध्यान में रखा जाए, तो सोना 1970 के दशक के बाद के उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहा है। इस साल सोना 1979 के बाद के सबसे बेहतरीन सालाना प्रदर्शन की ओर अग्रसर है। 45 साल पहले सोना 120 फीसदी उछला था।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों को लेकर बढ़ रही अनिश्चितता और पश्चिम एशिया में संकट के कारण सोने की कीमत में तेजी आई है। जानकारों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद के महीने सोने की निकट अवधि की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण होंगे। भारत की बात करें तो ऐतिहासिक रूप से त्यौहारी सीजन के दौरान सोने की मांग में उछाल आता है। इस साल दिवाली के साथ अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव और फेडरल रिजर्व की इस साल आखिरी नीति बैठक भी हो रही है।

कहां तक जाएगी कीमत

जानकारों का कहना है कि मध्यम अवधि में सोने की कीमत 81,000 रुपए प्रति 10 ग्राम और लंबी अवधि में 86,000 रुपए तक पहुंच सकती हैं। कॉमेक्स पर सोने के मध्यम अवधि में 2,830 डॉलर और लंबी अवधि में 3,000 डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। सोना हाल के वर्षों में लगातार सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली एसेट्स में से एक रहा है। इस साल सोने की कीमतें कॉमेक्स और घरेलू बाजारों दोनों पर रेकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं।

एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना गुरुवार को 13 रुपए की मामूली तेजी के साथ 78443.00 रुपए पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 79681.00 रुपए तक ऊपर गया। दिवाली से एक दिन पहले दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 1,000 रुपए के जबर्दस्त उछाल देखने को मिली और यह पहली बार 82,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,000 रुपए बढ़कर 82,400 रुपए पर पहुंच गया।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!