Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Mar, 2025 10:18 AM

अगर आप आज गोल्ड ज्वेलरी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए सही समय साबित हो सकता है। आज सोना-चांदी दोनों के वायदा बाव में गिरावट आई है। 7 मार्च को MCX पर सोना 0.27 फीसदी गिरकर 85,806 रुपए जबकि चांदी 0.12 फीसदी टूटी, ये 98,021 रुपए पर कारोबार कर...
बिजनेस डेस्कः अगर आप आज गोल्ड ज्वेलरी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए सही समय साबित हो सकता है। आज सोना-चांदी दोनों के वायदा बाव में गिरावट आई है। 7 मार्च को MCX पर सोना 0.27 फीसदी गिरकर 85,806 रुपए जबकि चांदी 0.12 फीसदी टूटी, ये 98,021 रुपए पर कारोबार कर रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी के वायदा भाव में गिरावट देखी जा रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सस्ते हुए सोना चांदी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव में नरमी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 2,919.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,926.60 डॉलर प्रति औंस था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 33.21 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 33.33 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.12 डॉलर की गिरावट के साथ 33.21 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।