Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Jun, 2024 09:30 AM
लोकसभा चुनावों के बीच सरकार ने एलपीजी उपभोक्ताओं को राहत दी है। 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर कटौती की गई है। दिल्ली में इसकी कीमत अब 1676.00 रुपए रह गई है जो पहले 1745.50 रुपए में मिल रहा था। इस तरह इसमें 69.50 रुपए की कमी की...
बिजनेस डेस्कः लोकसभा चुनावों के बीच सरकार ने एलपीजी उपभोक्ताओं को राहत दी है। 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर कटौती की गई है। दिल्ली में इसकी कीमत अब 1676.00 रुपए रह गई है जो पहले 1745.50 रुपए में मिल रहा था। इस तरह इसमें 69.50 रुपए की कमी की गई है लेकिन घरों में इस्तेमाल होने वाले 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आम उपभोक्ताओं के लिए दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपए बनी हुई है जबकि उज्ज्वला के लाभार्थियों के लिए इसकी कीमत 603 रुपए है। कोलकाता में अब 19 किलो का सिलेंडर 1787 रुपए, मुंबई में 1629 रुपए और चेन्नई में 1840.00 रुपए में मिलेगा। घटी हुई कीमतें आज से लागू हो गई हैं। लगातार तीसरे महीने कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है।
इससे पहले अप्रैल और मई में भी 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई थी। उससे पहले फरवरी और मार्च में कीमतें बढ़ी थीं। इसके साथ ही ऑटो गैस और एटीएफ की कीमतों में भी आज से बदलाव किया गया है। इस बीच पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक बार फिर कोई बदलाव नहीं हुआ है। शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए लीटर और डीजल की कीमत 87.62 रुपए है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड 0.25 डॉलर यानी 0.29% की गिरावट के साथ 81.62 डॉलर पर आ गया। दूसरी ओर डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.92 डॉलर यानी 1.18 फीसदी गिरावट के साथ 76.99 डॉलर पर ट्रेड है।
उज्ज्वला योजना
गरीब परिवारों को सब्सिडी पर सिलेंडर देने के लिए 2016 में पीएम उज्ज्वला योजना शुरू की गई थी। इसकी अवधि मार्च, 2024 में समाप्त हो रही थी। लेकिन केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसे 31 मार्च, 2025 तक बढ़ाने का फैसला किया था। इस योजना के लाभार्थियों को सालाना 12 एलपीजी सिलेंडर तक सब्सिडी मिलती है। पीएम उज्जवला योजना के तहत करीब 10.27 करोड़ लाभार्थी हैं। इन सभी के लिए दिल्ली में 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 603 रुपए है।