Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Nov, 2024 10:09 AM
पिछले सप्ताह सोने-चांदी की कीमतों ने ग्राहकों को राहत दी थी। आज सप्ताह के पहले दिन यानि सोमवार (11 नवंबर) को भी गिरावट का सिलसिला जारी है। MCX पर आज सोने का भाव (Gold Price) 76,787 रुपए के करीब जबकि चांदी की कीमत (Silver Price) 90,895 रुपए के करीब...
बिजनेस डेस्कः पिछले सप्ताह सोने-चांदी की कीमतों ने ग्राहकों को राहत दी थी। आज सप्ताह के पहले दिन यानि सोमवार (11 नवंबर) को भी गिरावट का सिलसिला जारी है। MCX पर आज सोने का भाव (Gold Price) 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 76,775 रुपए के करीब जबकि चांदी की कीमत (Silver Price) 0.43 फीसदी गिरकर 90,880 रुपए के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी की वायदा कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिसले सोने चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। Comex पर सोना 2,692.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,694.80 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 19.10 डॉलर की गिरावट के साथ 2,675.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
Comex पर चांदी के वायदा भाव 31.41 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 31.44 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.20 डॉलर की गिरावट के साथ 31.24 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था
सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।
शुक्रवार को महंगा हुआ था सोना-चांदी
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 500 रुपए की बढ़त के साथ एक बार फिर 80,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बृहस्पतिवार को 79,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 800 रुपए उछलकर 94,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि पिछली कारोबारी सत्र में इसका भाव 93,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 500 रुपए बढ़कर 79,600 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई।