Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Mar, 2025 10:13 AM

सप्ताह के पहले कारोबार दिन सोमवार (17 मार्च) सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए राहत की खबर आई है। MCX पर दोनों धातुओं की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। खबर लिखे जाने के समय सोने का भाव 0.24 फीसदी लुढ़क कर 87,778 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की...
बिजनेस डेस्कः सप्ताह के पहले कारोबार दिन सोमवार (17 मार्च) सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए राहत की खबर आई है। MCX पर दोनों धातुओं की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। खबर लिखे जाने के समय सोने का भाव 0.24 फीसदी लुढ़क कर 87,778 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत 0.31 फीसदी गिरकर 100,428 रुपए प्रति किग्रा पर है।
बृहस्पतिवार को सोने की कीमत
बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 600 रुपए की तेजी के साथ 89,450 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर जा पहुंची। स्थानीय कारोबारियों ने यह जानकारी दी है। शुक्रवार को होली के कारण बाजार बंद थे।
बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 88,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 600 रुपये बढ़कर 89,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चस्तर पर फिर से जा पहुंचा। पहले यह 88,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।