संकटग्रस्त Byju's के कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, जल्द मिलेगी मई की सैलरी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Jun, 2024 03:59 PM

relief news for the employees of troubled byju s know when

अगर आप संकटग्रस्त एजुटेक कंपनी बायजूस के कर्मचारी हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है। कंपनी अपने कर्मचारियों की मई की सैलरी सोमवार शाम (3 जून 2024) तक उनके अकाउंट में क्रेडिट कर सकती है। इसकी पूरी संभावना है। बायजूस ने मई 2024 के लिए अपने कर्मचारियों...

बिजनेस डेस्कः अगर आप संकटग्रस्त एजुटेक कंपनी बायजूस के कर्मचारी हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है। कंपनी अपने कर्मचारियों की मई की सैलरी सोमवार शाम (3 जून 2024) तक उनके अकाउंट में क्रेडिट कर सकती है। इसकी पूरी संभावना है। बायजूस ने मई 2024 के लिए अपने कर्मचारियों को वेतन देने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, इसका मतलब यह होगा कि एजुटेक कंपनी ने बिना किसी देरी या विलंब के अपने कर्मचारियों को वेतन दे दिया है। मई में, बायजूस ने अपनी बिक्री टीम के लिए एक नई नीति तैयार की, जिसमें उनके वेतन को हर हफ्ते होने वाले राजस्व से जोड़ा गया।

वेतन का भुगतान कंपनी के कलेक्शंस से किया गया

इससे पहले कई बार नकदी की कमी और बढ़ती कानूनी लड़ाइयों के कारण इसमें देरी हुई थी। कर्मचारियों के लिए मई महीने का वेतन प्रोसेस हो चुका है और आज जमा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार वेतन का भुगतान कंपनी के कलेक्शंस से किया गया है। मासिक कलेक्शंस से वेतन खर्च को कवर करने की क्षमता बायजूस द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए भुगतान को सुव्यवस्थित करने और अपने वित्तीय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए हाल ही में उठाए गए उपायों के सकारात्मक प्रभाव को रेखांकित करती है।

अगले छह महीनों तक मिलती रहेगी सैलरी

इस मामले को लेकर संपर्क किए जाने पर एडटेक कंपनी ने तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की। बायजूस अपने हजारों कर्मचारियों को समय पर वेतन देने और उनके लंबित बकाए का भुगतान करने के लिए महीनों से संघर्ष कर रहा है। इसने अपने हजारों कर्मचारियों को फरवरी और मार्च का बकाया वेतन अभी तक नहीं दिया है। अब इसने कम से कम अगले छह महीनों के लिए समय पर वेतन देने की योजना तैयार की है।

चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर जिनी थाटिल के मुताबिक, फरवरी और मार्च के लिए बकाया मंजूरी 15 जून से 30 जून के बीच दी जाएगी, सबसे खराब स्थिति 8 जुलाई होगी। उन्होंने कर्मचारियों को बताया कि अगले छह महीनों तक मासिक वेतन क्रेडिट में कोई व्यवधान नहीं होगा।

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!