Breaking




निवेशकों को राहत, 8 लाख करोड़ से ज्यादा का हुआ प्रॉफिट, सेंसेक्स-निफ्टी ने भरी उड़ान

Edited By jyoti choudhary,Updated: 08 Apr, 2025 10:22 AM

relief to investors profit of more than 8 lakh crores

भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को जबरदस्त वापसी करते हुए निवेशकों को राहत दी है। बीते दिन की भारी गिरावट के बाद आज शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों प्रमुख सूचकांकों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 74,300 के पार निकल

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को जबरदस्त वापसी करते हुए निवेशकों को राहत दी है। बीते दिन की भारी गिरावट के बाद आज शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों प्रमुख सूचकांकों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 74,300 के पार निकल गया, जबकि निफ्टी-50 ने 22,500 का स्तर पार कर लिया। सुबह 9:16 बजे सेंसेक्स 1,189 अंकों (1.63%) की तेजी के साथ 74,327.37 पर ट्रेड कर रहा था, वहीं निफ्टी 371 अंकों (1.67%) की छलांग लगाकर 22,532.30 पर पहुंच गया।

आज हर सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में रहा हालांकि, टीसीएस का शेयर अकेला ऐसा रहा जो लाल निशान में नजर आया। दूसरी ओर, टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स और टाइटन जैसे दिग्गज शेयरों में जोरदार उछाल दर्ज किया गया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली।

बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बढ़कर 3,97,73,006.86 करोड़ रुपए पहुंच गया, जो एक दिन पहले 3,89,25,660.75 करोड़ रुपए था यानी निवेशकों की संपत्ति में कुल 8.47 लाख करोड़ रुपए (847,346.11 करोड़ रुपए) की बढ़ोतरी हुई।

बीते दिन भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट आई, जिसके पीछे जिम्मेदार ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ को ठहराया जा रहा है। इससे ग्लोबल मार्केट में उथल-पुथल मची हुई है। बाजार विशेषज्ञों ने इस भारी गिरावट के बीच निवेशकों को फूंक-फूंककर कदम रखने की सलाह दी है।
 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!