mahakumb

कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए दिसंबर में कम हुई खुदरा मुद्रास्फीति

Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 Jan, 2025 02:51 PM

retail inflation for agricultural and rural workers declined in december

कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति (महंगाई) नवंबर 2024 में क्रमशः 5.35 प्रतिशत और 5.47 प्रतिशत से दिसंबर में घटकर 5.01 प्रतिशत और 5.05 प्रतिशत हो गई। श्रम मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि कृषि मजदूरों (CPI-AL) और ग्रामीण मजदूरों...

बिजनेस डेस्कः कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति (महंगाई) नवंबर 2024 में क्रमशः 5.35 प्रतिशत और 5.47 प्रतिशत से दिसंबर में घटकर 5.01 प्रतिशत और 5.05 प्रतिशत हो गई। श्रम मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि कृषि मजदूरों (CPI-AL) और ग्रामीण मजदूरों (CPI-RL) के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स दिसंबर 2024 के लिए क्रमशः 1,320 और 1,331 अंक पर अपरिवर्तित रहा। बयान के अनुसार, नवंबर 2024 में सीपीआई-एएल और सीपीआई-आरएल क्रमशः 1320 अंक और 1331 अंक थे।

दिसंबर 2024 के लिए सीपीआई-एएल और सीपीआई-आरएल पर आधारित साल-दर-साल मुद्रास्फीति दर क्रमशः 5.01 प्रतिशत और 5.05 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि दिसंबर 2023 में यह 7.71 प्रतिशत और 7.46 प्रतिशत थी।

नवंबर 2024 के लिए संबंधित आंकड़े सीपीआई-एएल के लिए 5.35 प्रतिशत और सीपीआई-आरएल के लिए 5.47 प्रतिशत थे।

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!