Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Jun, 2024 06:00 PM
आज यानी 12 जून को मई महीने के रिटेल महंगाई दर के आंकड़े जारी होंगे। एक्सपर्ट्स के अनुसार इस महीने इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है। महंगाई में गिरावट के अनुमान से शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। इससे पहले रिटेल महंगाई मार्च 2024 में 4.85%,...
बिजनेस डेस्कः मई महीने में भी रिटेल महंगाई दर में गिरावट देखने को मिली है। मई 2024 में रिटेल महंगाई दर घटकर 4.75 फीसदी पर आ गई है जो अप्रैल 2024 में 4.83 फीसदी रही थी। यह महंगाई का 12 महीने का निचला स्तर है। जुलाई 2023 में यह 4.44% थी। नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस ने बुधवार 12 जून को ये आंकड़े जारी किए हैं।
वहीं एक महीने पहले यानी अप्रैल में रिटेल महंगाई घटकर 4.83% पर आ गई थी। यह महंगाई का 11 महीने का निचला स्तर था। जून 2023 में यह 4.81% थी। हालांकि अप्रैल महीने में खाने-पीने की चीजें महंगी हुई थी। नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस ने 13 मई को ये आंकड़े जारी किए थे।
अप्रैल में देश का औद्योगिक उत्पादन 5% बढ़ा
खनन और बिजली क्षेत्र के अच्छे प्रदर्शन की वजह से इस साल अप्रैल में देश का औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) पांच प्रतिशत बढ़ गया। बुधवार को सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, औद्योगिक गतिविधियों का सूचक माना जाने वाला औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) अप्रैल महीने में पांच प्रतिशत की दर से बढ़ा जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 4.6 प्रतिशत बढ़ा था।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की तरफ से जारी आंकड़ों से पता चलता है कि विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन अप्रैल, 2024 में 3.9 प्रतिशत बढ़ा, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 5.5 प्रतिशत बढ़ा था। इस साल अप्रैल में खनन उत्पादन 6.7 प्रतिशत और बिजली उत्पादन 10.2 प्रतिशत बढ़ा। इन दोनों क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन ने कुल औद्योगिक उत्पादन को बढ़ाने में मदद की।